KXIP vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला

 

IPL 2020, KXIP vs DC Live Cricket Score Streaming Online on Hotstar, Star Sports 1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए लेकिन टीम ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी टेबल में टॉप पर है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब सातवें नंबर पर है।

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। टीम के प्रदर्शन में निरंतरता है। टीम ने नौ में सात मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। पंजाब के लिए दिल्ली से पार पाना आसान नहीं होगा। दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले हुए हैं। इसमें से से 14 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं और 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं।

KXIP vs DC Playing 11, IPL 2020 Live Score Updates: प्लेइंग इलेवन

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से भले ही फ्लॉप साबित हुए हो लेकिन छठे गेंदबाज के तौर पर उन्होंने टीम में स्थापित कर लिया है। उन्हें इस मुकाबले में भी टीम में रखा जा सकता है। इसके अलावा केएल राहुल विनिंग टीम में कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर की वापसी तय मानी जा रही है। उनके आने पर अजिंक्य रहाणे को बाहर जाना होगा। एलेक्स कैरी की जगह शिमरॉन हेटमायर की वापसी होगी।

 

IPL 2020

Match 37, Sheikh Zayed Stadium, 19 Oct, 2020

RR 126 / 3 (17.3)

vs

CSK 125 / 5 (20.0)

BatsmenRB

Steven Smith26 34

Jos Buttler70 48

BowlersORWKT

Deepak Chahar4.0 18 2

Josh Hazlewood4.0 19 1

Rajasthan Royals win by 7 wickets

पशुधन विभाग घोटाला:IPS अरविंद सेन की रियल स्टेट कंपनी में आशीष राय ने भेजी बड़ी रकम

Source link