MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2024: आज के समय हर बच्चा पढ़ना चाहता है ताकि भविष्य में अपने करियर बना सकें। हालांकि इनमें कई बच्चे ऐसे होते हैं, जो गरीबी के कारण आगे पढ़ नहीं पाते हैं। यानि कई बच्चे पढ़ने में काफी अच्छे होते हैं, लेकिन पैसों की कमी के चलते पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसके जरिए गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद की जाएगी। इसका नाम विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2024 (MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2024) है।
MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2024
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2024 के माध्यम से बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। अगर कोई बच्चा 12वीं कक्षा में 60 फीसदी अंकों से पास होता है तो इस योजना के तहत सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी जाएगी। हालांकि मध्य प्रदेश के निवासी स्टूडेंट को ही इस योजना का फायदा मिलेगा।
जाहिर है कि मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले बच्चे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। जो भी गरीब बच्चे हैं वो पैसों की कमी के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इसी को देखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। हालांकि मध्य प्रदेश के 12वीं में 60 फीसदी अंक लाने वाले बच्चों को आवेदन करने होगा और इसी के बाद योजना का लाभ मिलेगा।
योजना के तहत राज्य का हर बच्चा शिक्षित हो
सरकार चाहती है कि मध्य प्रदेश राज्य का हर बच्चा शिक्षित हो। अब गरीब बच्चा कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा है तो इस MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2024 में आवेदन करे। राज्य के ऐसे कई 12वीं पास बच्चे हैं, जो आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जो बच्चा 12वीं में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाएगा उसे सरकार की तरफ से पूरी मदद दी जाएगी। ताकि बच्चे आगे की पढ़ाई कर सकें और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।
MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2024 का उद्देशय
सरकार का मकसद है कि राज्य के हर बच्चे को पढ़ने का मौका मिले। पैसों की कमी के चलते राज्य का कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। सरकार का सिर्फ एकमात्र उद्देशय है कि अगर राज्य का कोई बच्चा पढ़ें में अच्छा है तो आगे पढ़ाया जाए। अब जो बच्चा 12वीं में 60 फीसदी या ज्यादा अंक लाता है तो उसे सालाना 2500 रुपये की मदद दी जाएगी। हालांकि इसके लिए आवेदन करना होगा और कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।
MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2024 में आवेदन पात्रता
- एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए बच्चे का मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
- इस योजना में आवेदन करने वाला बच्चा सामान्य वर्ग का होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले बच्चे की 12वीं में 60 फीसदी या ज्यादा अंक होने चाहिए।
- विधार्थी के परिवार की सालाना आय 54 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2024 में आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होने के साथ कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स होना बेहद जरूरी है। आवेदन करते समय बच्चे के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल नंबर, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैक पासबुक, 12th कक्षा का मार्कशीटऔर पासपोर्ट साइज फोटो आदि डाक्यूमेंट्स जरूर होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana: स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृति, देखें आवेदन प्रोसेस और पात्रता
कैसे करें MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2024 में आवेदन
- एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा।
- इसपर क्लिक करके अपना खुद को रजिस्टर्ड करके आईडी बनाएं।
- इसके बाद ‘My Scholarship’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और मांगी सारी जानकारी भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘My Scholarship’ के e-Kyc ऑप्शन पर क्लिक करें और ई-केवाईसी को पूरा करके ओटीपी वेरिफिकेशन कर लें।
- अब आगे विधार्थी को बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी। इसके साथ आय, निवास और निवास प्रमाणपत्र की डिटेल को भरें।
- अब पूरे फॉर्म को सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद आपको आवेदन रसीद मिलेगी। इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें।
- इस तरह एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का आवेदन फॉर्म भर जाएगा।
इसे भी पढ़ें- MP Jai Kisan Fasal Karj Mafi Yojana: किसानों का होगा कर्ज माफ, ऐसे देखें नई लिस्ट में नाम
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2024 का स्टेटस कैसे चेक करें
अब जिन विधार्थियों ने एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म भरा था और वो जानना चाहते हैं कि उनके खाते में पैसा आया है या नहीं है तो वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Application Status के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें। इसके बाद आपको पता चला जाएगा कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।
FAQ: MP Vikramaditya Scholarship Yojana
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना क्या है?
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2024 के तहत 12वीं में 60 फीसदी अंक लाने वाले विधार्थियों को सालाना 2500 रुपये की मदद दी जाती है।
एमपी स्कॉलरशिप की राशि कितनी है?
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2024 के तहत सालाना 2500 रुपये की मदद दी जाती है।
एमपी में छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए बच्चे का मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इस योजना में आवेदन करने वाला बच्चा सामान्य वर्ग का होना चाहिए। आवेदन करने वाले बच्चे की 12वीं में 60 फीसदी या ज्यादा अंक होने चाहिए। विधार्थी के परिवार की सालाना आय 54 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।