IPL 2020 Live Score, KKR vs DC Live Cricket Score Online Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 42वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता ने उसे 195 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में दिल्ली के श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
ओपनर अजिंक्य रहाणे पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। रहाणे खाता भी नहीं खोल सके। पिछले दो मुकाबलों में शतक लगाने वाले शिखर धवन को 6 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए।
नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। सुनील नरेन ने 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। राणा ने 53 गेंद की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी ओर, नरेन ने 32 गेंद की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 24 गेंद पर ही अर्धशतक ठोक दिया। इयॉन मॉर्गन ने 9 गेंद पर 17 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली के लिए एनरिच नोर्त्जे, कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए।
IPL 2020
Match 42, Sheikh Zayed Stadium, 24 Oct, 2020
DC 57 / 2 (8.4)
vs
KKR 194 / 6 (20.0)
BatsmenRB
Shreyas Iyer24 22
Rishabh Pant22 25
BowlersORWKT
Pat Cummins2.0 5 2
Prasidh Krishna2.0 19 0