खरगोन। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने बुधवार को बड़वाह का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने अब तक स्वीकृत जल संरक्षण कार्यों का जायजा लिया. विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की ग्राम पंचायत बलवाड़ा के अमृत सरोवर, ग्रामीण क्षेत्र एवं वन भूमि पर निर्माणाधीन बड़की चौकी का निरीक्षण किया।
बतादे कि खरगोन जिले में विगत दो वर्ष में अब तक 151 अमृत सरोवर स्वीकृत व 79 बनकर तैयार हो चुके हैं. समस्त अमृत सरोवर में वृक्षारोपण का कार्य करने एवं अमृत सरोवर की गुणवत्ता का निर्धारण करने के निर्देश सहायक अभियंता एवं उपयंत्री को दिये गये. इसी तरह पिड़ई बुजुर्ग में ग्राम पंचायत ने राशन दुकान का निरीक्षण किया तो ग्रामीणों को समय से राशन मिलने की जानकारी दी. ग्राम पंचायत बड़की चौकी, रूपाला एवं सिरले में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत निर्मित भूमिगत पाइप लाइन का निरीक्षण किया।
अधिकारियों को निर्देश व समय सीमा निर्धारित
सभी ग्राम पंचायतों में मजदूरों को रोजगार गारंटी के तहत काम देने के निर्देश दिये गये.अप्रैल, मई एवं जून माह में जल संरक्षण के कार्यों को वृहद स्तर पर प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये. कैच द रेन के तहत चल रहे कार्यों को पूरा करने की समय सीमा 10 मई तय की गई थी। भ्रमण के दौरान जिले से परियोजना अधिकारी एसबीएम प्रभारी सुचिता खोड़े, आवास प्रभारी गोविन्द मंडलोनाई, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित पचौरी, सहायक राजेश ठाकुर, संजय चौबे, एपीओ मालसिंह कवचे, उपयंत्री शैलेन्द्र सोहनी, मो. ग्राम पंचायत से सूफी, सेंगर, सरपंच, सचिव मौजूद रहे।
होलकर काल की बावड़ी को सजाया जाएगा
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती के. शर्मा कटकूट क्षेत्र के ओखला भी पहुंचे। उन्होंने यहां होलकर काल बावड़ी का अवलोकन करते हुए इसके जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बावड़ी जल संरक्षण की प्राचीन कृति है। हमें उन्हें ठीक करना होगा। इसलिए मनरेगा और 15वें वित्त से इस अनूठी बावड़ी का भी संरक्षण किया जाए।
Viral Audio: फर्जी नोटों के लेन-देन वायरल ऑडियो के मामले में कार्रवाई की मांग, ये हैं पूरा मामला