यह किन्नर हुस्नपरी बनकर जिस्मफरोशी की आड़ में चलाती थी ब्लैकमेलिंग का धंधा

छत्तीसगढ़। बिलासपुर में लड़की के भेष में किन्नर के प्यार में पागल कई नाबालिग या तो कंगाल हो गये या तो मौत का शिकार हो गये। लड़की बनकर किन्नर ने ब्लैकमेलिंग का ऐसा जाल फैलाया कि कई नाबालिग लड़के उसमे फंसते  ही चले गये। प्यार सेक्स और धोके की ये डरावनी कहानी बिलासपुर की है। जहां अब बेफवा किन्नर पुलिस के सिकंजे में है।

पकड़ी गयी शातिर किन्नर का नाम लवली वर्मा 22 है, जो रात के अंधेरे में जिस्म का लालच दिखाकर नाबालिग लड़कों को अपना दिवाना बनाती थी। फिर प्यार, मोहब्बत की बातों के कुछ देर बाद ही सेक्स करने का ऑफर कथित नाबालिग प्रेमियों को दे देती थी।

मेकब में लिपटी लवली न तो अपने खुद की सच्चाई बताती और न ही सामने वालों को किन्नर होने की भनक लगने देती थी। संबंध बनाने के दौरान राज खुलने के बाद लड़के को मालूम पड़ता था कि वो किसी साजिश का शिकार हो गये है।

दामाद ने मांगा खाना, सासु माँ को खाना परोसने में हुई देरी तो सिर पर लकड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

दरअसल मामला सिरगिटटी थाना क्षेत्र का हैं, यहां पर एक नाबालिग लड़के के परिजनों ने लवली वर्मा नाम की किन्नर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और उकसाकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करायी थी।

शिकायत में बताया गया कि लवली ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फसाया और फिर उसके साथ संबंध बनाते हुये अश्लील वीडियों बना ली।

साथ ही किन्नर ने नाबालिग को अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की डिमांड की। इस बात से आहात होकर इसकी शिकायत पीड़ित नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने में दर्ज कराई।

क्राइम न्यूज़: पटना के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट के खुलासे से हडकंप मचा