०-धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट
खरगोन:-खरगोन जिले के ग्राम रोमचिचली मे ग्राम पंचायत संरपच ने अपने निजी काम के लिए 14 लाख के बने नवीन ग्राम पंचायत भवन मे अपनी खेत के प्याज भर दिये जब इसकी सुचना पत्रकारों को मिली तो पत्रकारो द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव से बात करना चाही लेकिन सचिव ग्राम पंचायत मे उपस्थित नही थे।
ओर जब फोन लगया गया तो फोन उठाया नही वही ग्राम पंचायत के सहायक सचिव से इस सम्बंध मे बात कि तो सहायक सचिव द्वारा बताया गया कि भवन मे प्याज संरपच महोदय के खेत के भरे है वही संरपच महोदय से बात करना चाही तो संरपच द्वारा बात करने से मना कर दिया।
फिर पंचायत प्रतिनिधि से इस विषय मे चर्चा कि गई तो प्रतिनिधि ने बताया कि मुझे पता नही प्याज किसके भरे है कोई जानकारी नही है इस सम्बंध मे जब पत्रकार साथियों द्वारा जनपद सी.ओ राजेंद्र शर्मा से बात कि तो सी.ओ द्वारा पत्रकारों को संरपच ओर सचिव से बात करे मे नया हुँ यह कह कर बात टाल दी फिर पत्रकारो द्वारा खरगोन जिला पंचायत सी.ओ रण्न्दा साहाब से इस विषय पर बात कि तो रण्न्दा साहाब द्वारा पंचायत भवन से प्याज हटवाने ओर उचित कार्यवाही करने बात कही…
समर्थन मुल्य गेहु खरीदी केन्द्र मे 45° तापमान मे किसानो के लिए छाया ओर पानी कि कोई व्यवस्था नही