
शिवपुरी। प्यासी मां नदी में पानी पी रही थी की उस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। महिला का कोहनी तक का हाथ मगरमच्छ के मुंह में था। यह देख बेटे ने मां को बचाने के लिए खुद की जान की बाजी लगा दी।
घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सिंध नदी की है। गांव अमोला निवासी लालाराम आदिवासी की पत्नी 45 वर्षीय स्वरूपी सिंध नदी के किनारे खरबूजे तोड़ने गई थी। इसी दौरान वह नदी में पानी पीने लगी। तभी नदी में पानी में छुपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसका बायां हाथ मुंह में दबोच लिया।
उसने दूसरे हाथ से अपना बायां हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो उंगली में चोट आ गई। महिला के चिल्लाने पर समीप ही मौजूद उसका बेटा ओमकार आदिवासी भागकर आया और लाठी मारकर मगरमच्छ को भगा दिया।
लेकिन मगरमच्छ स्वरूपी के बायं हाथ की हथेली व कुछ ऊपरी हिस्सा तोड़कर नदी के पानी में समा गया। फिर बेटे ने उसको आस-पास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया।
छतीसगढ़: सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, महिला शिक्षाकर्मी गिरफ्तार