बगमार रेल्वे लाईन के पास खेत मे मां बेटी की लाश कुँए में मिली*

 

०-मनीष गुप्ता की रिपोर्ट

खंडवा जिले में खास करके पंधाना क्षेत्र में आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह पहला मामला नहीं है जहां पर महिला अपनी बेटी के साथ कुएं में कूदी ऐसे कई मामले हुए हैं जहां पर महिला अपनी बेटी के साथ मौत को गले लगाया है

फिर से ही ऐसा मामला पंधाना तहसील के ग्राम बगमार के समीप रेल्वे लाईन के पर खेत बगमार रेल्वे लाईन के पास खेत मे मां बेटी की लाश कुँए में मिली लड़की पुष्प बाई उम्र 47 वर्ष एवं लड़की शांति 21 वर्स के रूप में शिनाख्त हुई लड़की की लाश कुँए में अंदर फसी होने के कारण एक घंटा मसक्कत करने के बाद बाहर निकली गई

 

घटना किन कारणों से हुई है यह तो जांच का विषय है लेकिन इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसे मारने की कोशिश की है या पारिवारिक झगड़े आर्थिक परेशानियां पति से झगड़े इस प्रकार की वजह लगातार सामने आ रही है लेकिन इसकी जांच की जा रही है।

सूचना पर बोरगांव पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश सिंधिया के साथ पूनमचंद पवार हेड साहब के साथ धर्मेंद्र वर्मा सचिन बोरनारे घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही पंधाना डीएसपी के पी डेविड भी घटना स्थल पर पहुचे पंच नाम बनाकर जांच में जुटी पोस्टमार्टम के लिये पंधाना भेजा गया।

निमाड़ के नवोदित कवि पारस बिर्ला सम्मानित