आरओ भ्रष्ट्राचार मामले में जनपद सीईओ ने करायी जांच

33 स्थानो मै से मात्र 6 जगह ही चालू लगे मिले आरओ वाटर

 

०- त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट

देवरी सागर – मध्यप्रदेश के सागर जिला के देवरी जनपद पंचायत के द्वारा जो आरओ वाटर कूलर मै खुले आम लाखो का भ्रष्ट्राचार हुआ है वो मामला लगातार अखवारो व चैनलो मै खबरो के चलने व छपने से पूरा मामला उजागर होता नजर आ रहा है भ्रष्ट्राचार के होने की जानकारी जब केन्द्रीय मंत्री व केबिनेट मंत्री तथा कलेक्टर व जिला सीईओ तक मामला पहुचने पर जिला सीईओ ने देवरी जनपद पंचायत सीईओ को पूरे मामले में बिन्दु बार जांच कराने के निर्देश दिये गये थे

जिसके दौरान सीईओ देवरी द्वारा जांच गठित कर सभी स्थानो पर लगे आरओ वाटर कूलर की जांच करायी गई जिसमे करीब सभी स्थानो पर 33 आरओ वाटर कूलर मे से मात्र चालू हालत मै 6 पाये गये 15 स्थापित पर सामग्री पूरी न होने पर बंद पाये गये 10 लगे ही नही है और दो अप्राप्त पाये गये है जबकि सभी स्थानो के आरओ वाटर कूलरो के बिलो की राशि करीब 50 हजार से लेकर 1.50 लाख निकल चुकी है

जिसने कई पंचायतो के सचिव सरपंच व स्थानो के प्रधान अध्यापक व प्राचार्य तथा अन्य विभागो के प्रमुख लोगो की फसने की स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है जिसके डर से पूरे मामले के उजागर होने पर हडकंप मचा हुआ है जिसकी पूरी जांच रिपोर्ट जनपद सीईओ देवरी द्वारा जिलापंचायत सीईओ को सौपी गई अब देखते है कि जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी की जांच रिपोर्ट के बाद नोटिस जारी करने के बाद क्या कार्यवाही करेगे आगे देखा जा सकता है ।

इनका कहना है-
“मैने पूरे स्थानो की जांच करा ली है व पूरी जांच रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को भेज दी है जांच मै कुल 33 आरओ मै से 6 चालू पाये गये है तथा आरओ की सही कीमत की भी जांच जिलापंचायत सीईओ सर द्वारा पता लगा ली जायेगी उसके बाद ही सभी दोषियो पर कार्यवाही की जायेगी l”
(हेमेन्द्र गोबिल सीईओ जनपद पंचायत देवरी)

आरओ वाटर भ्रष्ट्राचार मामले मै जांच पर लग रहा प्रश्न चिन्ह