दिनांक 31.07.2020 को थाना गोगावां क्षेत्र के अंतर्गत चौकी अहिरखेडा क्षेत्र के ग्राम रोडिया व छिर्वा के बीच बन्हेर (बिस्टान) निवासी अमित भावसार पिता अनिल भावसार उम्र 22 साल के साथ दोपहर लगभग 12.40 बजे गोली मारकर बैग छीनने की घटना हुई ।
घायल अवस्था मे अमित भावसार द्वारा घटना के बाद मोटरसायकल लगभग एक किलोमीटर चलाकर समीप ही निर्माणाधीन पुल पर पहुँचकर वहाँ कार्यरत कर्मचारियों एवं मजदूरों से स्वयं को उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचवाने की गुहार की गई । वहीं पुल पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा अमित भावसार को भीकनगांव हाँस्पिटल उपचार हेतु भिजवाया गया ।
अमित भावसार जो कि IDFC बैंक में समुह लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत द्वारा दिनांक 31.07.2020 को भीकनगांव से समुह लोन का पैसा 7100/- रु. एकत्रित किया था व उसके बाद रोडिया आकर समुह लोन का पैसा 19000/-रु.एकत्रित किया व लगभग 12.25 बजे रोडिया पेट्रोल पंप के सामने से भीकनगांव के लिए रवाना हुआ
इसी दरमियान रोडिया व भीकनगांव के बीच ग्राम छिर्वा के समीप जंगल मे पीछे से आ रही मोटर साईकिल पर बैठे लड़को ने बराबरी पर लाकर रुकने का इशारा किया व मोटर साईकिल पर पीछे बैठे लडके ने पिस्टल से दो फायर कर घायल कर दिया व दोनो लड़के अमित का बैग छीनकर भाग गए । अमित घायल अवस्था में जैसे तैसे मोटर साईकिल चलाकर निर्माणाधीन पुल तक पहुँचा, जहां से भीकनगांव हास्पिटल पहुचाया गया । भीकनगांव से खरगोन रेफर किया गया ।
फरियादी अमित से बॉम्बे हाँस्पिटल इन्दौर मे दर्ज रिपोर्ट पर थाना गोगावां पर असल अपराध क्र.- 278/2020 धारा 394,397 भादवि का पंजीबध्द किया गया व आरोपीगण की तलाश प्रारम्भ की गई।
जैसे ही लूट की सूचना भीकनगांव पुलिस द्वारा दी गई , घटना स्थल के लिए थाना प्रभारी गोगावां , चौकी प्रभारी अहिरखेडा व थाना प्रभारी भीकनगांव अपने बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
[adsforwp id=”57344″]
घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान व एस.डी.ओ.पी. भीकनगांव श्री राजाराम अवास्या, डी.एस.पी. ए.जे.के. श्री रामसिंह मेढ़ा भी घटना स्थल पर पहुंचे व आरोपियों की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास सर्चिंग की गई । ग्राम रोडिया मे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देखे गए व अमित भावसार द्वारा जिन लोगो से समूह लोन का रुपया प्राप्त किया था।
उनसे भी पूछताछ कर जानकारी ली गई । इसी दौरान यह जानकारी में आया कि, समूह लोन के सदस्यो में मुकेश जमरे व अव्यस्क साथी ने अपने मोबाईल फोन बंद कर लिया है व अमित भावसार के रोडिया तिराहे से निकलने के उपरान्त यह दोनो भी मोटरसायकल से उसी के पीछे गए है। चुंकि इनमें से मुकेश को अमित भावसार पहचानता था इस वजह से दोनो के द्वारा अमित की हत्या कर बैग छीनने की योजना बनाई थी ।
इसी वजह से घटना में देशी पिस्टल से लगातार दो-तीन फायर कर हत्या का प्रयास किया गया था। घटना को अंजाम देने वाले मुकेश पिता रामलाल जमरे तथा उसका अव्यस्क साथी निवासी बांगा फालिया रोडिया को गहन अनुसंधान उपरान्त पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व 26100/-रु. में से 25500/- रूपये जप्त किये तथा आरोपियों द्वारा लुटा आईडीएफसी लिखा हुआ बैग व बैग में रखे आफिस के कागजात,आईडीएफसी की इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग मशीन व लूटे गए अन्य दस्तावेज बरामद किए गए ।
ज्ञातव्य है कि, पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री जितेन्द्र सिंह पंवार के निर्देशानुसार घटना के 24 घण्टों के भीतर ही अपराधियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार कर लूट का समस्त सामान बरामद करने मे खरगोन पुलिस द्वारा महती सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम को पृथक से पुरस्कृत करने की घोंषणा की गई है ।
उक्त वारदात को इतनी शीघ्रता से खुलासा करने में एस.डी.ओ.पी. भीकनगांव श्री राजाराम अवास्या, डी.एस.पी. ए.जे.के. श्री रामसिंह मेढ़ा, थाना प्रभारी भीकनगांव श्री संतोष सिसोदिया व थाना प्रभारी गोगावां श्री दिलीप गंगराडे व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रायसिंह गुन्डिया व थाना गोगावा से सउनि बहादुरसिह रावत ,प्रआर. 426 जगदीश ,प्रआर.02 राकेश शर्मा , सूचना संकलन आर. 668 दिनेश मंडलोई ,आर. 277 हेमन्त, आर. 296 गोविंद ,आर.804 सुभाष, आर.423 पंढरी ,म.आर.975 स्वाती तोमर ,प्र.आर.654 रमाकांत ,आर.905 राहुल थाना भीकनगांव से उनि अन्ना वागले, म.आर.842 अर्चना डावर, आर. 221 भरतमिलन आर. 544 अनिल कुशवाह का संयुक्त व सराहनीय कार्य रहा ।