०-मंगलसिह ठाकुर
ओंकारेश्वर – लॉक डाउन के चलते लोग जबरदस्त तनाव का शिकार हो रहे हैं l किसी को कारोबार लड़खड़ाने की चिंता है तो कोई घर की चहारदीवारी में कैद होने से डिप्रेशन का शिकार होकर मौत के जबड़े में जा रहा है।
[adsforwp id=”57344″]
मंगलवार को नगर के बालवाडी क्षैत्र माता चौक निवासी किराणा व्यापारी की हदयघात से मौत हो गयी l
प्राप्त जानकारी के अनुसार जूगनू वर्मा उम्र -45 वर्ष शनिवार की दोपहर दुकान के काम से सनावद गये थे। सनावद से घर लौटने के बाद शाम 4 बजे के लगभग सीने में तेज दर्द की शिकायत परिवार में बताई
इस पर तत्काल परिजन उन्हें मांधाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।यहां उपस्थित डाक्टर रवि वर्मा ने जूगनू वर्मा उम्र 45 वर्ष को मृत घोषित कर दिया l जूगनू वर्मा मिलनसार व्यक्ति थे इनके निधन की सूचना मोहल्ले में लगते ही सनसनी फैल गई।
इनका कहना है-
“बालवाडी निवासी जूगनू वर्मा को उनके परिजन अस्पताल मृत अवस्था में लेकर आये थें।हार्टअटेक से मौत होना सामने आया हैं।”
डाक्टर रवि वर्मा
सिविल अस्पताल मांधाता ओंकारेश्वर
एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ लिए फेरे, वजह जानकर हो जायेगे हैरान…