ग्राम बोधगांव में13 फिट लंबा 25 किलो वजनी अजगर आ जाने से लोगों में फैली सनसनी

 

सनावद। नगर से 8 किलोमीटर दूर बोधगांव में किसान हरेसिंग के खेत में लगभग 13 फिट एवं 25 किलो वजनी मादा पायथन अजगरपायथन के निकला जिसकी सुचना वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा को सुचना दी
सुचना मिलते ही टोनी शर्मा और भुवनेश विद्यार्थी अपनी टीम सहित मौके पर पहुच कर 30 से 40 मिनट की मशशक्त के बाद अजगर को काबू कर पाए और उसे रेस्क्यू किया।

टोनी शर्मा ने बताया कि मादा पायथन है जो की लगभग 13 फिट लम्बी और 25 किलो वजनी है
उसे वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में
बड़वाह वन क्षेत्र में छोड़ा जायेगा।