प्रत्येक गाँवो में जल अभिषेक हेतु नर्मदा जल कलश के साथ , मिलेगा पौधा

 

करही – कोरोना माहमारी के बचाव के सारे मापदंड का पालनबकरते हुए यह योजना बनाई है कि सिर्फ सेक्टर प्रभारी ही महेश्वर पहुँचकर अपने सेक्टर कलश लेकर गाँवो में कलश वितरण करेंगे ताकि भीड़ न हो और शारीरिक दूरी बनी रहे।पूरा कार्यक्रम लाइव चलेगा जिसमे प्रत्येक गाँव मे होने वाले अभिषेक और महेश्वर काशीविश्वनाथ मंदिर पर होने वाला अभिषेक भी देख पाएगे।

[adsforwp id=”57344″]

यात्रा संयोजक राजकुमार मेव ने करही पाडल्या में आयोजित यात्रा की बैठक में बताया की प्रत्येक कलश के साथ एक भगवा ध्वज एक व्रक्ष के साथ मास्क भी दिया जाएगा।ये कलश विधानसभा के प्रत्येक गाँवो सहित नप महेश्वर,मण्डलेश्वर, करही पाडल्या के प्रत्येक वार्डो में वितरण किया जाएगा।

चाइना सामग्री त्याग के लिए , भरे जाएंगे संकल्प पत्र

यात्रा संयोजक राजकुमार मेव ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते और चीन की हठधर्मिता के चलते सोशल डिस्टेंसी सहित चीन की सामग्री के बहिष्कार के सभी लोगो से संकल्प पत्र भरवाए जायेंगे।यात्रा का शुभारम्भ वर्ष 2010 में महेश्वर से जल भरकर हजारों कावड़यात्रियो के साथ तीन दिवसीय दो रात्रि पड़ाव के साथ सम्पन्न होती थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष महिष्मति बोल बम कावड़ यात्रा मेरा गांव मेरा तीर्थ कोरोना पर वार चायना का बहिष्कार जैसे विषय पर संकल्पित रहेगी।इस वर्ष भी कावड़ यात्रा जारी रहेगी।

एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ लिए फेरे, वजह जानकर हो जायेगे हैरान…