EPFO, PPO Number: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशन होल्डर आसानी से खोया हुआ पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) दोबार हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं क्योंकि आप इसे ऑनलाइन ही हासिल कर सकते हैं।
किसी भी कंपनी से रिटायर होने वाले कर्मचाीर को ईपीएफओ पीपीओ नंबर को जारी करता है। यह एक ऐसा नंबर है जो कि पेंशन प्राप्त करने और पेंशन की जानकारी हासिल करने के लिए बेहद अहम है।
इसके जरिे सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से कम्युनिकेश की जा सकती है। यह नंबर पेंशनर्स की पासबुक में दर्ज किया जाता है। बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में पेंशन ट्रांसफर करने के लिए भी इसकी जरूरत होती है। अगर आप अपनी पेंशन का स्टेट्स ऑनलाइन माध्यम से जानना चाहते हैं तो पीपीओ की जरूरत होती है। पीपीओ की जरूरत पेंशन पाने वालों को हर साल होती है जब उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है।
पशु तस्करी मामले में CBI ने BSF अधिकारी को किया गिरफ्तार
अगर आप पीपीओ नंबर खो चुके हैं तो इसे बैंक अकाउंट नंबर या फिर प्रोविडेंट फंड नंबर के जरिए इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं। ये है इसका पूरा प्रॉसेस:-
1. EPFO वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं
2. ‘Online Services’ सेक्शन में जाएं
3. ‘Pensioners Portal’ पर क्लिक करें
4. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
5. अब‘Know Your PPO Number’ पर क्लिक करें
6. पेंशन फंड से लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें या PF नंबर दर्ज करें
7. अब आपका PPF नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।