‘मुझे इसलिए रिप्लेस किया गया क्योंकि हीरो की पत्नी ..’इंडस्ट्री में रिजेक्शन पर बोल पड़ीं Taapsee

 

तापसी पन्नू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की थी। तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस तापसी को बॉलीवुड में साल 2013 में काम करने का मौका मिला था। फिल्म चश्मेबद्दूर में एक्ट्रेस नजर आई थीं। इसके अलावा तापसी कई सारी छोटी मोटी ऐ़़ड में भी नजर आती थीं। एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके करियर का शुरुआती दौर बहुत सारी मुश्किलों से घिरा हुआ था।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्य़ू में बताया था कि उन्होंने इंडस्ट्री में सेक्सेसज्म से लेकर रिप्लेसमेंट तक सब झेला है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्म बजट के चलते उनकी फीस में भी कटौती की जाती थी। अब तापसी को फिल्मी दुनिया में काम करते करते 10 साल बीत चुके हैं।

फिल्मफेयर के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया- ‘मुझे फिल्मों से रिप्लेस भी किया गया, वो भी हीरो की वाइफ की वजह से। वह नहीं चाहती थीं कि मैं उस फिल्म का हिस्सा रहूं। मैं अपनी एक फिल्म के लिए डबिंग कर रही थी। तो मुझे हीरो ने कहा कि मेरे द्वारा बोला गया एक डायलॉग अच्छा नहीं है उसे हटाना पड़ेगा।’

उन्होंने आगे बताया- ‘मैंने उस डायलॉग को हटाने से मना कर दिया। तो उन लोगों ने डबिंग आर्टिस्ट को बुलवा लिया और मेरे पीछे वह डायलॉग रिप्लेस करा दिया गया। इससे पहले एक अन्य फिल्म में मुझसे कहा गया कि हीरो की इससे पहले वाली फिल्म नहीं चली तो ऐसे में मेरी प्राइज में कटिंग की जाएगी, क्योंकि बजट हिल रहा है।’

कभी हीरोज के साथ नहीं सोई ”..ACTRESS रवीना ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे…

तापसी ने आगे बताया- ‘हीरो मेरा इंट्रोडक्शन सीन बदलवाना चाहता था क्योंकि उसे लगता था कि मेरा वह सीन उसपर ओवर पावर हो जाएगा। ये सब मेरे सामने हुआ है। इसके अलावा मेरी पीछ पीछे क्या हुआ मैं नहीं जानती। इसके बाद से मैंने फैसला किया कि मैं अब सिर्फ वही फिल्में साइन करूंगी जिसे कर के सच में दिल से मुझे खुशी होगी और मुझे लगेगा कि हां मैंने इसमें काम किया है।’

अब जल्द ही तापसी पन्नू फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट विक्रांत मैसी होंगे। वहीं तापसी फिल्म रश्मि रॉकेट में भी दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग तापसी ने शुरू कर दी है।

‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले गेस्ट बने रीयल लाइफ हीरो सोनू सूद

Source link