Hyundai Creta बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, सभी सस्ती गाड़ियां रह गईं पीछे

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने एक बार फिर से दमदार वापसी की है और कंपनी देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के स्थान पर पहुंच गई है। इस कामयाबी का श्रेय जाता है हुंडई की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV, क्रेटा को। क्रेटा ने न केवल SUV सेगमेंट में बल्कि समूचे पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में अपनी धाक जमा दी है।

मार्च 2025 में बिक्री के नए कीर्तिमान

मार्च 2025 का महीना हुंडई क्रेटा के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दौरान 18,059 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने भारतीय बाजार में अपनी बादशाहत साबित की। इससे यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2025 के बीच कुल 52,898 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें- Renault की गाड़ियों पर धमाकेदार छूट, बचत देख गदगद हो जाओगे

पूरे वित्तीय वर्ष में दिखाया शानदार प्रदर्शन

जहां मासिक और तिमाही आंकड़े प्रभावशाली हैं, वहीं सालाना प्रदर्शन भी उतना ही दमदार रहा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्रेटा की कुल 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह आंकड़ा साल-दर-साल आधार पर 20% की वृद्धि को दर्शाता है। इस वृद्धि ने क्रेटा को भारत का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला पैसेंजर वाहन बना दिया है।

बिक्री में उछाल की असली वजह

Hyundai Creta की कामयाबी के पीछे इसके प्रीमियम वेरिएंट्स का बड़ा योगदान रहा है। खास तौर पर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बिक्री में 71% योगदान के साथ गेम चेंजर साबित हुआ। वहीं ICE वर्जन यानी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स ने भी 24% की भागीदारी निभाई। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरिएंट्स की बिक्री में 69% तक का योगदान रहा, जिससे साफ होता है कि ग्राहक लग्ज़री और स्टाइलिश फीचर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। क्रेटा के स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स का प्रभाव भी काफी रहा, जिसने 38% बिक्री में हिस्सेदारी की। इससे यह भी पता चलता है कि भारतीय ग्राहक अब टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली कारों को पसंद करने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें- दमदार बैटरी, 8GB रैम और 120Hz डिस्प्ले वाला फोन Realme P3x 5G सस्ते में खरीदें, 3000 रुपये बचा लेंगे

शानदार फीचर्स से लैस है Hyundai Creta

Hyundai Creta को भारत में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक विकल्पों में पेश किया गया है। इसकी कीमतें 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती हैं। इसके नए इलेक्ट्रिक वर्जन ने बाजार में खासा ध्यान खींचा है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS तकनीक, 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स और बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सेफ्टी के लिहाज़ से भी यह कार काफी आगे है, जिसमें 6 एयरबैग्स, TPMS और अन्य उन्नत सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।