घटना किस कारणों से हुई पुलिस कर रही जांच
ग्राम गोण्डखेडा का मामला रात मे मां बेटी की जलने से संदेहास्पद मौत
मां बेटी मकान के बीच वाले कमरे मे सोई थी
०-मनीष गुप्ता की रिपोर्ट
खंडवा जिले के मूंदी मैं बीती रात मे ग्राम गोण्डखेडा मे सनसनीखेज घटना हुई । यहां मां बेटी की जलने से मौके पर मौत हो गई । यह घटना उस वक्त घटित हुई जब मां अपनी बेटी के साथ घर में सो रही थी। आग लगने की सूचना पर अग्नि शामक मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस संबंध में परिवार वालो बताया कि रात लगभग 11.30 बजे महिला जिस कमरे मे बेेेटी के साथ सोई थी वहां धुये का गुबार खतरनाक रुप में था। हम लोग गहरी नींद से जागकर कुछ समझ पाते तब तक मां बेटी ने जलने से दम तोड दिया ।
मृतक महिला का नाम रीनाबाई पति आशीष राजपूत उम्र 27 साल बताया गया है उसकी बेटी का नाम जियाबाई डेढ़ वर्ष है । सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस पहुचीं मूंदी के एएसआई प्रकाशचन्द साठे ने घटना स्थल का मुआयना किया ।
महिला और उसकी बच्ची पूरी तरह जल चुुके है । लाश अभी कमरे थी । पुलिस ने एफएसएल टीम को खण्डवा से बुलाया है ! मृतक महिला का पति आशीष राजपूत ड्राइवर हैंं और घटना के समय घर पर नही था ।
मृतक महिला अपने जेठ- जेठानी के साथ इकट्ठा रहती थी और घटना वाली रात को वह अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ बीच वाले कमरे में सो रही थीं।
मृतिका महिला रीना बाई के जेठ महेन्द्रसिह ने बताया कि रात करीबन 11.30 बजे की बात है हम सोये हुये थे अचानक धुआ का गुबार उठा धुए की वजह से समझ नही आया की क्या हुआ. इस घटना मे मेरी बहू रीनाबाई और उसकी बच्ची आग में पूरी तरह जल गई दोनो की मौत हो गई मां बेटी को आग कैसे लगी यह नही मालूम ।
मुंदी तहसील के ग्राम गोण्डखेडा मे हुई घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच मे जुटी है एफएसएल टीम आकर जांच करेगी उसके बाद मां – बेटी के शव का परीक्षण होगा । समूचा मामला संदेेहास्पद होना बताया जा रहा है । पुलिस जांच के बाद ही माामला उजागर होगा कि महिला एवं मासूम बेटी की कमरे में आग कैसे लगी।
खरगोन हेल्थ बुलेटिन:जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2600 के पार