अगर आप Honda की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम हो सकती है। होंडा कार्स इंडिया ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि अप्रैल 2025 से कंपनी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। इसमें होंडा अमेज, होंडा सिटी, सिटी e:HEV और एलिवेट जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। यह कदम कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चों को देखते हुए उठाया है।
बढ़ती लागत के कारण Honda की मजबूरी बनी कीमतें बढ़ाना
होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बेहल ने बताया कि कंपनी ने लंबे समय तक ग्राहकों पर बढ़ती लागत का प्रभाव न पड़ने देने की कोशिश की, लेकिन अब कीमतों में संशोधन अनिवार्य हो गया है। यह बढ़ोतरी हर मॉडल और उसके वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी।
इसे भी पढ़ें- Oppo F29 Series भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन
साल में दूसरी बार बढ़ रही हैं होंडा कारों की कीमतें
यह 2025 में दूसरी बार है जब Honda अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। इससे पहले जनवरी 2025 में कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में करीब 2% तक का इजाफा किया था। अब अप्रैल में एक बार फिर ग्राहकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
इंडस्ट्री ट्रेंड के साथ कदमताल कर रही है होंडा
Honda अकेली कंपनी नहीं है जो अप्रैल से दाम बढ़ा रही है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और किआ जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां पहले ही अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। कुछ कंपनियां तो अप्रैल में तीसरी बार कीमतें बढ़ा रही हैं। इससे स्पष्ट है कि यह कदम केवल होंडा का नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की जरूरत बन गया है।
इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च बन रहे हैं वजह
कार कंपनियों के लिए लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी बड़ी चिंता का विषय है। स्टील, प्लास्टिक, माइक्रोचिप्स जैसी कच्ची सामग्रियों की कीमतें बढ़ने के साथ-साथ ऑपरेशनल कॉस्ट भी बढ़ती जा रही है। इसी कारण सभी कंपनियां अपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं, जिससे ग्राहकों पर इसका असर पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- SBI के 8 अलग-अलग सेविंग्स अकाउंट, जानिए आपकी जरूरत के अनुसार कौन सा खाता है सबसे बेहतर
ग्राहकों के लिए क्या है सही समय?
अगर आप Honda अमेज, सिटी, सिटी e:HEV या एलिवेट खरीदने का सोच रहे हैं तो मार्च 2025 के अंत तक अपनी खरीदारी पूरी कर लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। अप्रैल से कीमतों में बढ़ोतरी के कारण वही गाड़ी आपको ज्यादा पैसे में मिलेगी। ऐसे में अगर आप अपनी पसंदीदा होंडा कार को कम कीमत में लेना चाहते हैं तो अब देर न करें।