महेश्वर – नगर सहित अंचल में 16 सितंबर को हुई भारी बारिश से फसलों सहित खेतो को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसान भारी परेशान नजर आ रहे हैं । अब जल स्तर कम होने के बाद लगातर इस प्रकार की नुकसानी के मामले सामने आ रहे है । ग्राम मातमुर के बंडापूरा रोड पर किसान परसराम पिता पूनमचंद पाटीदार की खेत में फसल पूरी तरह नुकसान हो गई है । किसान परसराम पाटीदार ने बताया कि अतिवृष्टि के साथ महेश्वरी नदी में आई बाढ़ के कारण पूरे खेत की फसल खराब हो गई है।
साथ ही बाढ़ के कारण लगभग एक एकड़ से अधिक खेत कट गया हैं और उसकी मट्टी पूरी तरह से बह गई है। किसान ने बताया जल्द से जल्द फसलों सहित मिट्टी का उचित मुआवजा शासन द्वारा दिया जाना चाहिए । वही इसको लेकर किसान ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को आवदेन दिया गया है।
फसल के खेत की मट्टी बही –
ग्राम केरियाखेडी में स्थित बाबूलाल पिता हीरालाल केवट और नंदकिशोर पिता हीरालाल केवट के खेत की फसलों में भी ज्यादा बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है । यहां पर लगाई गई फसलों पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। साथ ही नदी में बाढ़ आने के कारण खेत की मिट्टी भी काफी मात्र में कट कर बह गई । किसानो ने बताया कि हम पर दोहरी मार पड़ी है। शासन ने जल्द से जल्द उचित मुआवजा की मांग की है।