रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला

बिहार।अपनी हवस की आग में जब व्यक्ति अंधा हो जाता हैं तो उसे अपने आसपास का कुछ नजर नही आता हैं ऐसा ही कुछ बिहार की पटना में पत्नी के रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध का पता पत्नी को चला तो उसका विरोध करने पर जान गवाना पड़ गई।

अवैध संबंध का विरोध करने वाली पत्नी की हत्या पति ने पीट-पीटकर कर डाली। खबर पटना से है जहां दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र मानस गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर डाली क्योंकि वह उसके अवैध संबंध का विरोध कर रही थी। आरोपी विनय राय का अपनी ही एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध था जिसका पत्नी विरोध कर रही थी।

आरोपी विनय राय अपनी पत्नी बेबी देवी के विरोध से नाराज था और इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि विनय ने अपनी पत्नी बेबी की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई से देवी की मौत हो गई। 

विनय से बेबी की शादी साल 2014 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन बाद में विनय बेबी को परेशान करने लगा। दरअसल बेबी को अपने पति के अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिल गई थी जिसका वह अक्सर विरोध करती थी।

गुरुवार को भी इसी मामले को लेकर विनय और बेबी के बीच मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना के बाद घायल बेबी को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।

….