Spain का वो भूतिया गांव, 30 साल पहले पानी में डूबा, अब फिर आया नजर

haunted

आजकल स्पेन का एक गांव सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। यह गांव आज से 30 साल पहले यह गांव बाढ़ के पानी में पुरी तरीक़े से डूब गया था। लेकिन अब जब उसका पानी सुखा है तो ये गांव दुबारा नजर आ रहा है। बहुत सारे लोग अब इस गांव को भूतिया (haunted) गांव भी कह रहे हैं।

एसेरेडो नामक ये गांव 1992 से लिमिया नदी के नीचे था।1992 में यहां के लोगों को दूसरी जगह भेज दिया गया था। यह क्षेत्र अब बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। लोग इसके बारे में खूब बात कर रहे हैं।

रायटर्स की एक रिर्पोट की माने तो इसी गांव के रास्ते में एक तालाब निर्माण की योजना थी और उसी कारण जब बांध से पानी को छोड़ा गया तो यह पुरा गांव जलमग्न हो गया। हाल ही में यह गांव दुबारा नजर आया। इसे गांव के सारे खंडहर बताते हैं कि इस गांव में कभी जीवन हुआ करता था।

गांव के खंडहरों में एक पुराना कैफे, एक पानी निकलता हुआ फव्वारा, और एक ज़ंग लगी गाड़ी बताती है कि यहां लोग रहते थे। एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि इस गांव के साथ जो कुछ भी हुआ है उसके पीछे जलवायु परिवर्तन का हाथ है।

बिना EMI का होम लोन लेना है तो Standard Chartered Bank का यह जबर्दस्त ऑफर

गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े शोधार्थियों का कहना है कि सूखे का जोखिम गर्म जलवायु से आता है। अल नीनो और ला नीना जैसे जटिल मौसम पैटर्न तेजी से बढ़े हैं। परिणाम स्वरूप सूखा तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है।पश्चिमी अमेरिका में सूखा 1,200 वर्षों में सबसे खराब स्थिति में है। हॉर्न ऑफ अफ्रीका में लाखों लोगों पर सूखे का खतरा मंडरा रहा है।

EPFO: PF कर्मचारियों खाते में सरकार भेजने जा रही मोटा पैसा, तुरंत जानें सबकुछ

Source link