Gold-Silver Price: हफ्तेभर में सोना हुआ इतना महंगा तो चांदी 1,868 रुपये चढ़ी, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Gold silver latest price

Gold silver Price- मकर संक्रांति के बाद शादियों का सीजन (Wedding season 2022) शुरू हो जाता है। ऐसे में सोने-चांदी की मांग (Gold silver latest price) में तेजी देखने को मिलती है। अगर आपके घर भी आने वाले समय में शादी-ब्याह है और आप सोना खरीदने की योजना कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। आपको बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बीते एक सप्ताह में तेजी आई है।

552 रुपये महंगा हुआ सोना 
बीते एक सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold price) 552 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।  जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी  (Silver price) के भाव में 1,868 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि वर्तमान में सोना 48135 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है तो वहीं चांदी 61,859 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी 7 जनवरी 2022 को सोना 47,583 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बीते कारोबारी दिन यानी 14 जनवरी को 48,017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं।

जानें बीते एक सप्ताह में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी

शुद्धता 7 जनवरी के रेट (Rs)14 जनवरी के रेट (Rs) रेट में बदलाव (Rs)
सोना (प्रति 10 ग्राम)9994758348135-552
सोना (प्रति 10 ग्राम)9954739247942-550
सोना (प्रति 10 ग्राम)916 4358644092-506
सोना (प्रति 10 ग्राम)7503568736101-414
सोना (प्रति 10 ग्राम)5852783628159-323
चांदी (1 किलो)9995999161859-1,868

सोर्स- IBJA

 

बता दें कि IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

Gold में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हो तो सावधान!, पढ़े 2022 में सोने की कीमतों पर एक्सपर्ट की राय

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Business Idea: 1 लाख रुपये में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, हर महीने होगी 60,000 रुपये की कमाई

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो पहले रेट जरूर चेक कर लें। आप मिस्ड कॉल से भी रेट पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल देते ही एसएमएस के जरिए आपको लेटेस्ट रेट्स मिल जाएंगे।

7 हज़ार रुपये से भी सस्ता मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला Motorola का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Source link