Gold Silver Price: सप्ताह के पहले ही दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, गिरी कीमतें
सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices Decreased) में आज सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट आई है. आइये आपको बताते हैं आज सोमवार को कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी..
नई दिल्ली. सोने और चांदी (Gold Silver Prices Decreased) की कीमतों में आज सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट आई है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत (Gold Rate) 326 रुपये घटकर 52,423 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं चांदी की कीमत की बात करें, तो 945 रुपये की कमी के साथ 68,289 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को सोने चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी.
सोने की नई कीमतें (Gold Price on 21 September 2020) – एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना भाव आज 326 रुपये घटकर 52,423 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके पिछले सत्र यानी शुक्रवार को सोना भाव आज 224 रुपये बढ़कर 52,672 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,954 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहा.
ये भी पढ़ें:- SBI ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए
चांदी की नई कीमतें (Silver Price on 21 September 2020) – एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक चांदी 945 रुपये की कमी के साथ 68,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के बाद चांदी 620 रुपये की तेजी के साथ 69,841 रुपये प्रति किलोग्राम पर पर बंद हुई थी. इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 27.13 डॉलर प्रति औंस रहा.
इस वजह से घटी कीमतें
एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि सोने की कीमतों में डॉलर की रिकवरी के दबाव में कारोबार हुआ. मालूम हो कि आज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 73.38 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 फीसदी बढ़कर 93.19 पर पहुंच गया.
बता दें कि चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है. भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है. भारत में इस साल सोने की कीमतें लगभग 30 फीसदी बढ़ी हैं. भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था