गैस सिलेंडर : पति के नाम के गैस कनेक्शन को लाडली बहना के नाम ट्रांसफर करवाएंगे

– मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने खरगोन सभा में की घोषणा, ध्रुव वाणी ने प्रमुखता से उठाया था यह मुद्दा

– करणीसेना ने दिखाए काले झंडे

लाडली बहना

०- खरगोन से अनूप तिवारी 

जिन लाडली बहना के पति के नाम से गैस कनेक्शन है उन्हें भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिले,इसके लिए पति के गैस कनेक्शन को पत्नी के नाम ट्रांसफर किया जाएगा। ताकि इन बहनों को भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सके। ये बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खरगोन सभा में कही। उल्लेखनीय है कि  योजना के लाभ से वंंचित रहने वाली लाडली बहना के इस मुद्दे को सबसे पहले ध्रुव वाणी ने खबर के माध्यम से उठाया था।

450 के गैस सिलेंडर योजना से वंचित लाड़लियों का मामला ध्रुव वाणी ने उठाया था

जिसमें सबके संज्ञान में मुद्दा लाते हुए बताया था कि कैसे स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन नहीं होने से जिले की हजारों लाडली बहना 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने से वंचित रह जाएगी। क्योंकि प्रदेश सरकार की इस योजना में पात्रता की शर्त यह थी कि 450 रुपए में उन्ही लाडली बहनों को सिलेंडर मिलेगा जिनके स्वयं के नाम गैस कनेक्शन है।

शुक्रवार की खरगोन नवग्रह मेला मैदान पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज की बाउंड्रीवाल का शिलान्यास सहित 3600 करोड़ की विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें नवग्रह कॉरिडोर,महेश्वर में अहिल्या लोक व जिले की सिंचाई योजनाएं शामिल है।

शिलान्यास बाउंड्रीवाल का क्यों,भवन निर्माण का क्यों नहीं?

शहर की टेमला रोड़ पर 35 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है। जिसकी घोषणा उन्होंने जनसेवा अभियान की सभा के दौरान खरगोन  में 14 दिसंबर को की थी लेकिन इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के बजट पेश हुए लेकिन दोनों में मेडिकल कॉलेज के लिए किसी भी राशि आवंटित नहीं हुई थी। हाल ही में यहां मेडिकल कॉलेज बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 3.78 लाख रुपए मध्य प्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन के द्वारा आवंटित किए गए है।

उसी के माध्यम से यहां मेडिकल कॉलेज निर्माण होना बताया जा रहा है। शहर में ये भी चर्चा का विषय रहा कि  मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए ही राशि का आवंटन होना था न कि बाउंड्री वॉल के लिए। चूंकि ये चुनावी वर्ष है इसलिए कहीं यहां मेडिकल कॉलेज फिर से छलावा न साबित हो।क्योंकि जानकारों की माने तो मेडिकल कॉलेज का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से ही होता है। ऐसे में डबल इंजन की सरकार में केंद्र से सहयोग तुरंत मिल जाता तो मेडिकल कॉलेज निर्माण की राह आसान हो जाती।

सड़क निर्माण के चलते मेलडेरा के पास बनाया हेलीपेड

शहर में आने वाले बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर वैसे तो बरुड़ फाटे पर बने हवाई पट्टी पर उतरते है लेकिन जुलवानिया रोड़ पर शहर में औरंगपुरा से रहीमपुरा पुलिया तक सड़क निर्माण अधुरा होने के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर मेलडेरा मंदिर के पास कसरावद रोड़ पर उतारा गया। शहर वासियों में चर्चा रही कि अगर सीएम जुलवानिया रोड़ से आते तो यहां की  गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण की पोल उनके सामने खुल जाती। उल्लेखनीय है कि यहां रोड़ निर्माण में अनियमितता हो रही है।

करणी सेना ने दिखाए काले झंडे

शहर के कसरावद रोड़ पर मनीष मार्केट के पास सीएम के काफिले को अपनी मांगों को लेकर करणी सेना के द्वारा काले झंडे दिखाए गए। पुलिस ने उनको खदेड़ा भी जिसका शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर विरोध भी दर्ज कराया।

नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 21 सनावद की ट्रेजरी में लगी सेंध, करोड़ों के घोटाले का खुलासा कोषालय की जांच में आया सामने