BB14 के घर में मराठी में ज़वाब देने से रोकने का मामला गरमाया,गृह मंत्री बोले- ‘पुलिस करेगी..’

 

Bigg Boss 14: बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स को हिंदी बोलने के लिए कहा जाता है। कंटेस्टेंट्स द्वारा अंग्रेजी का इस्तेमाल करने पर कई बार उन्हें बिग बॉस द्वारा टोका भी जाता है और दोबारा अंग्रेजी में बात न करने की हिदायत भी दी जाती है। कुछ दिनों पहले सीजन 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्या जब घर के अंदर लड़ाई झगड़े के दौरान मराठी बोलते नजर आए तो एक अन्य कंटेस्टेंट ने उन्हें चिल्लाते हुए कहा था कि हिंदी में हिंदी में बोलो। तो वहीं एक सीन में वीकेंड का वार के दौरान भी राहुल को ‘मराठी’ को लेकर बोला गया था।

अब इस बात पर बवाल खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने इस बात से नाराजगी जताई है और कहा है कि मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- ‘आज किसी भी इंसान पर इस बात पर रोक नहीं लगाई जा सकती कि उसे इस भाषा में जवाब देना चाहिए या प्रश्न करना चाहिए। जब बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट ने मराठी में उत्तर देने की कोशिश की तो उसे रोकना सरासर गलत था। महाराष्ट्र पुलिस इसके ऊपर जरूरी कानूनी कार्रवाई करेगी।’

महाराष्ट्र गृहमंत्री के इस बयान पर लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर अनिल देशमुख के बायान पर कई सारे रिएक्शन सामने आने लगे। एक यूजर ने कहा- ‘कोविड काल में क्या चल रहा है इस बारे में न बोलते हुए बिग बॉस में क्या चल रहा है ये इस बारे में बात कर रहे हैं, कमाल है। राज्य में कोविड को लेकर कितनी मौतें हुई हैं इस बार में तो कुछ नहीं कहा जा रहा है।’ एक यूजर ने लिखा- ‘मराठी रूकवाकर उर्दु बोलवा देते तो महाराष्ट्र के गृहमंत्री को समस्या नही होती।’

एक यूजर बोला- ‘हां तुम कभी रिपब्लिक चैनल देखते हो तो कभी बिग बॉस। और कभी सेलेब्स से मुंबई पुलिस को समर्थन दिलवाते हो सोशल मीडिया पर, सेलेब्स को कहते हो कि डीपी चेंज करो और मुंबई पुलिस को सपोर्ट करो।’ एक ने हैरानी से कहा- हैं? सर राज्य़ में कोरोना से लोग मर रहे हैं और हम बिग बॉस डिस्कस कर रहे हैं?’

अर्नब ने मारा शक्तिमानका पोज, खुश होकर बोले मुकेश खन्ना- ये शक्तिमान के ही गुण हैं..

Source link