प्रयागराज से लंदन फिर चलेगी बस,70 दिन में पहुंचेंगे लंदन,किराया प्रति यात्री 15 लाख रुपये

अगले वर्ष मई माह से दिल्ली से लंदन के लिए सीधी बस शुरू करने की तैयारी है। यह बस 70 दिन में अपना सफर पूरा करेगी। खास बात यह कि लंबी दूरी की यह बस प्रयागराज के रास्ते संचालित होगी। एडवेंचर ओवरलैंड नाम की कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बस संचालन के बारे में जानकारी दी है।

लंदन तक बस का सीधा सफर प्रयागराज में रहने वाले लोग पहले भी देख चुके हैं। तब कोलकाता से लंदन के बीच सिडनी की एक कंपनी एल्बर्ट टूर एंड ट्रेवेल्स ने 1950 में सीधी बस सेवा की शुरुआत की थी। इसका सफर 1973 तक जारी रहा, यानी की 47 वर्ष पूर्व ही इस बस का संचालन बंद हुआ है। पिछले माह सोशल मीडिया में इस बस की फोटो और टिकट भी वायरल हुई।

हालांकि तब यह बस कोलकाता से वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, अमृतसर, पाकिस्तान के रास्ते लंदन जाती थी। उस दौरान तब यह सफर 45 दिन में पूरा होता था। कोलकाता से लेकर लंदन के लिए इस बस किराया भी 145 पाउंड था। बस के किराये में नाश्ता, खाना, रास्ते के होटलों में रुकने आदि का खर्च भी शामिल था। टिकट में उसका रूट, ठहरने का स्थान समेत कई जानकारियां होती थीं।

[adsforwp id=”57344″]

चीन समेत 18 देशों से गुजरेगी दिल्ली-लंदन बस

70 के दशक में लंदन जाने वाली बस भले ही कोलकाता से चली हो लेकिन अब एडवेंचर ओवरलैंड द्वारा लंदन के लिए दिल्ली से बस चलाई जाएगी।  कंपनी द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट के मुताबिक यह यात्रा दुनिया के 18 देशों से 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करते हुए 70 दिन में पूरी होगी।

एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कंपनी के फाउंडर तुषार अग्रवाल और संजय मदान ने कहा कि चीन समेत 18 देशों से यह बस गुजरेगी। इसका संचालन यूपी के आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए किया जाएगा, जो पड़ोसी मुल्क म्यांमार, थाइलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लात्विया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस होते हुए चलेगी।

15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति होगा किराया

लंदन जाने वाली बस की यात्रा सस्ती नहीं है। इसमें सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति यात्री को 15 लाख रुपये का किराया चुकाना होगा। इस ट्रिप की खास बात यह है कि इसमें  पूरी ट्रिप तो बुक की ही जा सकती है या फिर दक्षिण पूर्व एशिया 11 रात-12 दिन, चीन-15 रात-16 दिन, सेंट्रल एशिया 15 रात-16 दिन औ यूरोप 15 रात-16 दिन में से किसी एक का चयन किया जा सकता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाईकोर्ट ने दिया नोटिस,चुनाव आयोग से मांगा जवाब