तीन तलाक देने व मानसिक प्रताडित करने का मामला
०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
सागर देवरी – सागर जिले की देवरी तहसील के संजय नगर झुनकू ग्राम निवासी सोनम बी ने दिन गुरुवार को देवरी एसडीओपी को अपने पति व ससुराल पक्ष के परिवार द्वारा मानसिक प्रताडित करने पति द्वारा तीन तलाक देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मामला दर्ज कराने को लेकर लिखित शिकायत की गई सोनम बी द्वारा पत्रकारो को बताया गया कि वो संजय नगर देवरी की रहने वाली है
सोनम बी ने बताया उसका परिवार गरीब है उसकी शादी जबाहर वार्ड गढाकोटा के निवासी इरफान खान से 20 अपैल 2017 को हुई थी जिसके कुछ दिन बाद पति व उनके परिवार पैसो की मांग करते हुये प्रताडित करने लगे कुछ दिन गढाकोटा मै रहली सम्मेलन मै पति व उनके परिवार द्वारा पैसो के लालच मै आकर फर्जी तरीके से सम्मेलन मै पुनः शादी करायी गई
जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली राशि मिल सके उसके बाद लगातार परिवार वालो द्वारा पैसो की मांग करते हुये आये दिन मार पीट की जाने लगी तो मेरे द्वारा देवरी थाने जाकर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया जिसके कुछ दिन बाद आये दिन मेरे परिवार व मुझे जान से मारने की धमकी मिलने लगी और बोला जाने लगा कि पैसे लेकर ही घर पर आना नही तो मत आना तो पति द्वारा मुझे तीन तलाक दिया गया व रोज मानसिक रूप से प्रताडित किया
जाने लगा जिसकी शिकायत लेकर मै करीब एक साल से सागर एसपी व देवरी थाने के चक्कर काट रही हूँ मगर कुछ कार्यवाही नही की जा रही है क्योकि मेरे पति रहली के मंत्री के साथ रहते है तो मंत्री जी पुलिस को फोन करके मेरी शिकायत को दबवा देते है में एक साल से न्याय की गुहार लगाती फिर रही हू मेरी सुनने वाला कोई नही है जबकि शासन के अनुसार तीन तला क मामलो पर तुरंत एक्सन लेकर मुशलिम संरक्षण अधिनियम 2018 को लागू किया गया था
जिसमे पुलिस विभाग को सख्त निर्देश भी दिये गये थे कि तीन तलाक मामले मै महिला का सहयोग कर दोषी पति पर सख्त कार्यवाही की जाये व ऐसे मामलो कोई भी लापरवाही नही हो नही तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी तीन तलाक देने वाले को करीब तीन से चार बर्ष की सजा देने की बात भी की गई थी ऐसा ही मामला देवरी की सोनम वी का है जो सत्यता स्पष्ट दर्शाता है कि महिला को प्रताडित किया जा रहा है मानसिक रूप से दहेज माग ने व जानसे मारने धमकाने की धमकी मिल रही है। जिस की कार्यवाही के लिये दर दर भटकना पड रहा है।
आगे पढ़ें: देवरी कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने करवाया नगर सेनेटाइज