मुंबई
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ तस्वीरों में एक हंसता हुआ चेहरा बन कर रह गए हैं। उनके निधन के बाद हर कोई गहरे सदमे में हैं और सोशल मीडिया के जरिए शोक जता रहे हैं। अब फ्रांस की इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया पर एक खास ब्यान जारी किया है और एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। स्पेस यूनिवर्सिटी ने ट्वीट करते हुए लिखा है,
”इंडियन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर काफी काफी दुख हुआ है। सुशांत STEM शिक्षा में काफी यकीन रखते थे और उसके समर्थक भी थे और ISU को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते थे।”
बॉलवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बहुत उदास हैं माही…
सुशांत की याद में जारी किये गये मेमोरियम में ISU ने लिखा है कि सुशांत ने 2019 की गर्मियों में ISU के सेन्ट्रल कैम्पस जाने का निमंत्रण भी स्वीकार कर लिया था, लेकिन कुछ समस्याओं के चलते उन्हें स्ट्रासबर्ग की यात्रा करने से रोक दिया था।
उन्होंने आगे लिखा “हमारे विचार सुशांत सिंह राजपूत, उनके परिवार और उनके दोस्तों के साथ हैं। उनकी याद दुनिया भर में मौजूद उनके हजारों फॉलोअर्स के बीच रहेंगी। बता दे सुशांत पहले कई बार इंटरव्यूज में खुलासा कर चुके थे कि वो हमेशा से एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे।
फिर वो एक्टिंग की दुनिया में आ गए, लेकिन उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान में जाने का सपना छोड़ा नहीं था। चांद पर ज़मीन खरीदने वाले पहले सुशांत पहले भारतीय एक्टर थे। इतना ही नहीं सुशांत ने अपने घर में एक एडवांस टेलीस्कोप भी रखी हुई थी। जिसके जरिए वह अंतरिक्ष और ग्रहों पर रिसर्च करते रहते थे।
सुशांत सिंह राजपूत के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से पूछताछ