लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार कोरोना को मात देकर वापस घर लौटे

 

[adsforwp id=”57344″]

०-धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट

खरगोन :– कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार सक्ती से प्रयास कर रही है वही ग्राम टाण्डा बरुड के पत्रकारो कि सुझ बुझ से सक्रंमण को फैलने से रोकने के लिए जाँच करवाने के तुंरत बाद अपने आप को गाव से दुर जाँच रिपोर्ट आने तक खेत मे 4 दिन कोरनटाईन किया एव संक्रमण कि पुष्टि होने पर

जिला अस्पताल मे कोरनटाईन होकर 7 दिन मे 42 वर्षीय जिला पत्रकार युवक पंकज सिह ठाकुर एव सिनखेडा के 50 वर्षीय अयुबखान पत्रकार एव ग्राम ऊन के 47 वर्षीय पत्रकार मुबारिक शाह,एव शारुक शाह कोरोना को मात देकर सकुशल अपने घर लौट आए

वही घर पहुंचते ही घर के आस पास रहने वाले रहवासियों ने ताली बजाकर डोल तासे बजाकर एव पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया वही बरुड के पत्रकार धर्मेश कुमरावत, मनोज कोचले एव चेतन दवाने अमजद खान, रमजान, वाहिद,पुला ने सकुशल लौटने पर बधाई दी….

अगर 5 लाख से 100 रुपये भी पार हुई आय तो होगा भारी नुकसान,ऐसे बचेगा इनकम टैक्स