
०-रामेश्वर फूलकर की रिपोर्ट
बांगरदा (खरगोन)। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी ने बांगरदा, कोटल्याखेड़ी, बोधगांव का ग्रामों का आकस्मिक दौरा किया।
ग्राम बोधगांव प्रवास के दौरान ग्राम के सौभागसिंह चौहान ने अवगत कराया कि ग्राम में स्कूल भवन निर्माण में भारी लापरवाही की जा रही है। जिसके कारण भवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
निर्माण के दौरान भवन की तरी नहीं होने से उनकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। एवं निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया कि निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्कूल भवन निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराएं। एवं लापरवाही पूर्ण किए गए कार्य की जांच करें। ग्राम कोटल्याखेड़ी प्रवास के दौरान सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अर्जुन सिंह पवार के निधन पर उनके निवास पर बैठक में शामिल होने के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने से किसानों की सिंचाई मोटर्स नहीं चल रही है।
किसानों द्वारा वर्तमान समय में कपास फसल लगाई जा रही है ।जिसमें सिंचाई की नितांत आवश्यकता है। इस पर क्षेत्र के कनिष्ठ यंत्री जितेंद्र सवनेर को तत्काल संपर्क कर अवगत कराया कि क्षेत्र के किसानों की विद्युत समस्या का निराकरण तुरंत किया जाए।
आपने सभी ग्रामीण कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि ग्रामीण समस्याओं के प्रति जागरूक रहकर सभी किसानों ,मजदूरों एवं हितग्राहियों की मदद करें। वर्तमान समय में संक्रामक महामारी के कारण शासन द्वारा सभी को घर पर रहने की सलाह दी गई है। अतः सुरक्षात्मक उपायों के साथ क्षेत्र में जन सेवा के कार्य करते रहे।