जैन समाज एवं मजदूर वर्ग (धानक समाज ) के लोगो पर दर्ज किये गये फर्जी मामला को खारिज करने कांग्रेस ने एस डी ओ पी देवरी को सौपा ज्ञापन

०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
देवरी सागर _ भाजपा सरकार बनते ही काग्रेसी कार्यकर्ता नेताओ व काग्रेस को सपोट करने वाले लोगो पर फर्जी मामले बनने का दौर फिर शुरू हो गया है पिछले कार्य काल मै भी भाजपा सरकार मै कई पत्रकारो पर काग्रेसी यो पर व अन्य लोगो पर डरा धमकाना फर्जी मामला बना कर प्रताणित करने का दौर चलता रहा था
मगर कांग्रेस सरकार आते ही इन सब पर रोक लगती नजर आ रही थी मगर कांग्रेस सरकार गिरते ही व भाजपा सरकार बनते ही बही दौर भाजपा नेताओ द्वारा जारी कर दिया गया है प्रशासनिक अधिकारियो को इशारो पर चलाकर फर्जी मामले बनवाना व भाजपा सरकार की दबंगता चलाना ही फिर शुरू कर दिया गया है।
भाजपा सरकार में फिर दलितो पर मामले दर्ज होने शुरू हो गये है धानक समाज के गरीब दलित लोगो पर मामला दर्ज होना स्पष्ट जाहिर करता है कि भाजपा सरकार दलित बिरोधी है जिसके कारण देवरी कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव द्वारा घोर निंदा की गई व पुलिसप्रशासन व भाजपा सरकार को मामले के सम्बंध मै ज्ञापन देकर चेतावनी देते हुये कहा कि सोमबार तक यदि दो जैन समाज व चार दलित धानक समाज के लोगो पर दर्ज फर्जी मामला बापिस नही लिया गया
तो एसडी ओ पी ऑफिस के सामने सोमवार को धरना देकर भूख हड़ताल की जायेगी हम सभी कांग्रेसी बिल्कुल भी बर्दास्त नही करेगे किसी भी कार्यकर्ता के साथ फर्जी मामला या प्रणाडित करना डराना इन सब का जोरतौर से बिरोध करेगे मेरे लिये क्षेत्र का हर वर्ग का व्यक्ति महत्वपूर्ण है चाहेमेरी पार्टी का कार्यकर्ता हो या अन्य किसी के साथ प्रशासन या भाजपा द्वारा सषयंत्र व दोषपूर्ण रवैया बर्दाष्त नही किया जायेगा
खुलकर बिरोध करेगे नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृव्य ज्ञापन देकर स्पष्ट किया गया कि जैन समाज दो व चार धानक समाज के लोगो पर गलत तरीके से देवरी पुलिस द्वारा फर्जी मामला बनाया गया जिसको लेकर नगर काग्रेस द्वारा कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृव्य मै दिन गुरुवार को एस डी ओ पी ऑफिस सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर ज्ञापन सौपा गया
ज्ञापन में बताया गया है कि 24 जून2020 को मुनि श्री सागर जी ससंघ गौरझामर से बिहार करके देवरी आये हुये थे चूंकि मुनि श्री जी के बिहार पर शासन द्वारा कोई प्रतिबंध नही है जबकि मुनि श्री संघ सागर बिहार की जानकारी सकल जैन समाज संघ द्वारा पूर्व मै पुलिस प्रशासन को दी गई थ
लेकिन प्रशासन द्वारा द्वोषपूर्ण कार्यवाही करके जैन समाज के दो लोगो और पेशावर मजदूर बैंड बाजा पार्टी धानक समाज के चार लोगो पर धारा 188,269 एवं270 का मुकदमा दर्ज किया गया है उक्त कार्य क्रम की जानकारी सार्वजनिक तौर पर प्रसारित नही कि गई थी परन्तु सामाजिक व गैरसामाजिक व्यक्त स्वप्रेरणा से उक्त कार्यक्रम मै शामिल हुये थे जबकि उक्त दिनांक मै शहर मै अन्य राजैनिक कार्यकर्ता पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है
चूकि मुनि श्री के साथ 14 महाराज जी ससंघ बिहार पर थे और उनके साथ दो दो लोग सामाजिक दूरी बनाकर साथ थे फिर भी उन लोगो पर मुकदमा दर्ज कर दिया जो उक्त कार्यक्रम मै उपस्थित ही नही थे बिना किसी साक्ष्य के प्रकरण दर्ज करना द्वोषपूर्ण कार्यवाही प्रदर्शित होती है
कोरोना संकट एवं लाकडाउन के कारण बैवाहिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित होने के कारण बैड पार्टी मै संलग्न धानक समाज के परिवारो के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है चूँकि धानक समाज का मूल व्यवसाय यही है शासन प्रशासन स्पष्ट करे कि उक्त समाज के परिवारो की अजीविका हेतु क्या प्रावधान है
उक्त कार्यक्रम मै बैंड बाजा पार्टी के सदस्य शोसल डिस्टेंसिंग एवं शासन के अन्य नियमो का पालन कर रहे थे ऐसे समाज बिशेष पर प्रकरण दर्ज कराना द्वोष पूर्ण है सम्पूर्ण समाज सहित कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है एवं दोषपूर्ण प्रकरण का बिरोध करती है दोषपूर्ण कार्यवाही से आक्रोशित नगर काग्रेस सहित सम्पूर्ण जैन समाज व धानक समाज मांग करती है
कि मुकदमा बापिस लिये जाये नही तो आगामी समय मैं सामूहिक उपवास, धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की स्बंय होगीl ज्ञापन देने वालो मै पूर्व मंत्री ब बर्तमान कांग्रेस विधायक हर्ष यादव नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय बृजपुरियासंजय बर्मा सुधीर श्रीवास्तव सतीष राजोरिया रंजन बजाज गौरव जैन बिजय गुरु गोविंद धानक अनंतराम रजक
अरविन्द शांडिल्य सौरव वृजपुरिया त्रिवेन्द्र जाट बीरेन्द्र लोधी मोनू भारके मदन बालिया ओमप्रकाश राजपूत रुपेश चौरसिया नामदेव सुभम शर्मा सुधांशु गुप्ता रजनीश जैन दिनेश शुक्ला आमिर मंसूरी भरत रजक पलास जैन राजू जैन डीपी रिछारिया राजकुमार यादव समीर खान आदि बडी संख्या मै कांग्रेस कार्यकर्ता जैन समाज व धानक समाज के लोग उपस्थित रहे।