टोंक। जयपुर कोटा राजमार्ग पर रविवार को एक हादसे में जान गवांने वाले कांस्टेबल शंकर लाल को पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने सोमवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
दरअसल जयपुर कोटा राजमार्ग पर जूनिया मोड़ के पास रविवार देर रात कोटा से आ रहे ट्रोले ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इनमें से एक हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल होने के कारण जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि पुलिस को नेशनल हाईवे-8 पर पिकअप के दुर्घटना की सूचना मिलाने पर घाड़ थाना क्षेत्र से हेड कांस्टेबल शंकर लाल और कांस्टेबल रतिराम मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटवाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रोले इन्हें टक्कर मार दी। जिसमें कांस्टेबल शंकर लाल की मौके पर ही मौत हो गई। यह काफी दुखद घटना है।
यह भी पढ़े-
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता
सब्जी के आड़ में लाखो की अवैध शराब सहित तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे