खाते सम्बन्धी कोई जानकारी न दें।ना ही खाते में पैसे डालें
असामाजिक तत्वों द्वारा डाटा प्राप्त कर धोखाधड़ी
सनावद-विगत कुछ दिनों से ऐसे लोग जिनके बच्चों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल या सी बी एस ई10वी/12 वीं की परीक्षा दी है,उनके पास कॉपी जाँचने,रिजल्ट तैयार होने के नाम पर फर्जी फोन कॉल्स आ रहे हैं। जिसमें छात्र एवँ पिता का नाम बताकर एक या दो सब्जेक्ट के नाम बताकर उनमें फेल होने या कम नम्बर होने की बात कही जा रही है।
तथा नम्बर बढ़ाने एवँ पास करने हेतु खाते में पहले कुछ हज़ार, फिर मार्कशीट व्हाट्सप पर भेजने पर शेष कुछ हजार की राशि खाते में डालने की बात कही जा रही है।मार्कशीट स्कूल से ही मिलेगी।उक्त फोनकर्ता बड़े हुए नम्बर की मार्कशीट की फोटो पालक को भेज देंगे,ये कहा जा रहा है।
विभिन्न नम्बर से काल आ रहे हैं।
इस सम्बंध में पालक जाकिर हुसैन अमि ने बताया कि चर्चा में जिला शिक्षाधिकारी द्वारा ऐसे फोन कॉल्स को पूरी तरह फर्जी बताया गया है,एवँ पालकों से सावधानी बरतने को कहा गया है।कुछ कॉल्स पर एफआईआर करना भी बताया गया है।
कुछ दिनों पूर्व खरगोन पुलिस द्वारा
“बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण कराने के नाम पर हो रही ठगी से बचें ” नामक जनहित में जारी अपील भी सामने आई है,जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से बच्चों का डाटा प्राप्त कर उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी एवँ किसी भी प्रलोभन से बचने तथा अपना बैंक सम्बन्धी डाटा किसी से भी शेयर न करने को कहा गया है।
यह भी देखे- CM शिवराज ने कहा- आलाकमान के कहने पर गिराई सरकार, ऑडियो लीक
विभिन्न स्कूल प्रबंधन भी इसे ठगी का नया तरीका करार दे रहे हैं।रिजल्ट की घोषणा बोर्ड द्वारा की जाती है और पूरी तरह गोपनीयता बनी रहती है।
यह भी देखे- 2100 रुपये में गैंग बेचता था फर्जी प्रेस कार्ड