मशहूर फिल्म मेकर बासु चटर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया

 

बॉलीवुड के लिये वर्ष 2020 ऐसा आया है कि इसने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है. लोग इस साल के जाने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस साल के शुरुआत से ही कोरोना वायरस ने देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है।

इसी बीच बॉलीवुड से एक और झटका देने वाली ख़बर आ रही है.फ़िल्म जगत की जानी मानी हस्ती और बॉलीवुड को कई शानदार फ़िल्म देने वाले फेमस डायरेक्टर बासु चटर्जी ने अब हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है.

1990 को जन्में बासु चटर्जी ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर बेहतरीन फ़िल्में दी है, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। उनकी फेम फिल्मों में 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘सारा आकाश’ है जो उनकी डेब्यू फिल्म कही जाती है।

इस फिल्म के लिए उन्होंने स्क्रीनप्ले के लिए एक पुरस्कार जीता था।  ‘पिया का घर’, ‘उस पार’, ‘छोटी सी बात’, ‘चितचोर’, ‘जीना यहां’ और ‘बातों बातों में’ जैसी कई फिल्मों में उनके काम को काफी सराहा गया।

फ़िल्म जगत में मशहूर लोगों के जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बासु चटर्जी के निधन की खबर आने के बाद हर तरफ शोक की लहर दौड़ गयी है.गौरतलब है कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया है.उन्होंने बॉलीवुड को छोटी सी बात, रजनीगंधा और खट्टा मीठा जैसी शानदार फिल्में दी जिन्हें भुलाया नही जा सकता है.

जिंदगी कैसी है पहेली’ गीत लिखने वाले, मशहूर गीतकार गीतकार योगेश का निधन