पति की बेवफाई की वजह बनी,संगीता की मौत का कारण
पति पत्नी और वो के चक्कर मे बच्चो से दूर हुई माँ
Dv live ब्यूरो नीलेश भानपुरिया झाबुआ
झाबुआ – झाबुआ के किशनपुरी में रहने वाली एक विवाहिता संगीता पति कुँवर सिंह गामोड की मौत का मामले को लेकर परिजन अब संगीता की मौत को लेकर अब जांच की गुहार लगा रहे है , झाबुआ किशनपुरी में रहने वाली संगीता की दिनांक 19 -8 -20 को सुबह 7 बजकर 30 मिनिट पर मौत हो गई थी , जिसके बाद संगीता के भाई राकेश पिता मोहनसिंह पणदा निवासी हत्यादेहली ने आरोप लगाते हुवे बताया कि उसकी बहन के साथ आये दिन उसका पति कुँवर सिंह गामोड मारपीट करता था तथा कुँवर सिंह का एक अन्य युवती से प्रेम प्रसंग का मामला पूर्व मे सामने आया था
उसके बाद पंचायत की बैठक में कुँवर सिह ने युवती से सम्बन्ध न रखने को लेकर पंचायत में लिखित में भी लिख कर दिया किंतु उसके बाद भी कुँवर सिह ने पंचायत के सामने हुई बात को ताक में रखकर युवती से सम्बन्ध जारी रखे बाद में पता चला कि कुँवर ने इस युवती से शादी कर ली है उसके बाद से लगातार मेरी बहन को मानसिक तोर से परेशान ओर प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके बाद हमे कल हमारी बहन की मौत की खबर मिली हमे शक की हमारी बहन की मौत जहर पिलाने की वजह से हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाये
यह था मामला
संगीता का विवाह वर्ष 2004 में जाति रिवाज के साथ कुँवर सिंह टीटीया गामड़ निवासी खेड़ा तहसील रामा जो कि सचिव के पद पर पदस्थ है के साथ हुई थी , शादी के बाद संगीता के तीन बच्चे हुवे है , एक लड़का और दो लड़की हुई ,साल 2018 में कुवर ने फिर से एक अन्य युवती से कोर्ट मैरिज कर ली ,उसके बाद कुवर आये दिन संगीता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता रहता है उसके बाद इस कि शिकायत संगीता द्वारा वन स्टाप सेंटर झाबुआ, कलेक्टर झाबुआ सहित अन्य जगह पर भी की मगर संगीता को उचित न्याय नही मिल पाया
संगीता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी जिसे नोकरी नही करने देने की लगातार कुवर द्वारा धमकी भी दी जाती रही थी। जिसकी शिकायत संगीता ने कल्याणपूरा थाने में भी इसके मामले की शिकायत की गई मगर कोई नतीजा नही निकला।फिर अज्ञात कारणों से संगीता की मौत हो गई
जिसके बाद परिजन का आरोप है कि संगीता की मौत के लिए संगीता के पति को जिम्मेदार है।अब थाने में एफ आई आर के बाद परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से संगीता के मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच ओर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।
वाणी कपूर ने महामारी से मिले सबसे बड़े सबक को साझा किया