बुजुर्ग किसान ने एस डी एम देवरी के यहाँ जाकर लगायी गुहार
०-त्रिवेन्द्र जाट की रिपोर्ट
देवरी कलाँ -देवरी मण्डी मै चल रहा था चना केंद्र मढ़ पिपरिया जो पूरे समय अनियमिताओ व लापरवाही व भ्रष्ट्राचार फर्जीबाडा को लेकर पहले ही दिन से लगातार अंतिम दिन तक न्यूज चैनलो व अखवारो मै चर्चओ मे रहा है पर राजनैतिक कारण से कार्यवाही से बचते रहे।
उसी केन्द्र की एक और बडी अनियमितता लापरवाही देखने मिली जहाँ पर 80 साल के बुजुर्ग कन्हैया लाल के चना का पंजीयन होने के बाद भी चना नहीं खरीदा गया ।
बुजुर्ग लगभग 12 किलोमीटर महाराजपुर से देवरी पैदल चलकर आए और कई बार केंद्र के चक्कर भी लगाए लेकिन दलालों के माध्यम से खरीदी केंद्र संचालित हैं जिसके चलते बुजुर्गों का चना नहीं खरीदा गया बुजुर्ग ने अपनी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के पटेल को पहुंच कर बताएं अधिकारी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
LAC पर तनाव: चीन के हमले में भारत के एक अफसर और दो जवान शहीद
बुजुर्गों ने बताया कि खरीदी केंद्र प्रभारी का कहना था कि वह चना हमारे नाम पर जमा कर दें और अपना कमीशन ले ले।
…..