दिल्ली के एक ई-रिक्शा चालक का बेटा (Rickshaw Driver Son) ऑनलाइन चंदा जुटाकर लंदन (London) स्थित विश्व प्रसिद्ध ‘इंग्लिश नेशनल बेले स्कूल’ (ईएनबीएस) में दाखिला हासिल कर अपना सपना साकार कर पाने में कामयाब रहा. कमल सिंह (Kamal Singh) की यह कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है.
लंदन. (भाषा) दिल्ली के एक ई-रिक्शा चालक का बेटा (Rickshaw Driver Son) ऑनलाइन चंदा जुटाकर लंदन (London) स्थित विश्व प्रसिद्ध ‘इंग्लिश नेशनल बेले स्कूल’ (ईएनबीएस) में दाखिला हासिल कर अपना सपना साकार कर पाने में कामयाब रहा. कमल सिंह (Kamal Singh) की यह कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है. इस नृत्य प्रशिक्षु ने रविवार को स्कूल में प्रशिक्षण के पहले दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. कोविड-19 (Covid-19) की सख्त पाबंदियों के बीच संस्थान में मास्क लगाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ई-रिक्शा चालक के बेटे ने किया यह बड़ा कारनामा
बीस वर्षीय सिंह ने स्कूल से नृत्य के कोर्स का फीस भरने एवं ब्रिटेन की राजधानी में रहने के खर्च को पूरा करने के लिए चंदा के रूप में जुटाने 20764 पाउंड जुटाए. उनकी मदद करने वाले सैकड़ों लोगों मे ऋतिक रोशन जैसे बॉलीवुड अभिनेता भी शामिल थे. सिंह ने कहा, ‘मुझे अभी बहुत अजीब सा लगा रहा है, जैसे कि कोई चमत्कार है कि मैं ईएनबीएस में नृत्य कोर्स कर रहा हूं.’
कमल सिंह को दिल्ली में एक नृत्य स्कूल के निदेशक फर्नांडो एगुइलेरा से कुछ साल पहले अचानक से मुलाकात हो गई थी. (PTI)
इसने बदल दी किस्मत
सिंह की दिल्ली में एक नृत्य स्कूल के निदेशक फर्नांडो एगुइलेरा से कुछ साल पहले अचानक से मुलाकात हो गई थी जिसने सिंह की जिंदगी बदल दी. इसके बाद उन्हें नृत्य पसंद आने लगा और वह मुश्किल प्रशिक्षण से गुजरे. उन्होंने नृत्य करना 17 साल की उम्र में शुरू किया तो यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा.
एक दिन में 8-9 घंटे करता था प्रशिक्षण
एगुइलेरा को सिंह की प्रतिभा पर यकीन था और उन्होंने सिंह को एक दिन में 8-9 घंटे प्रशिक्षण दिया. कुछ सालों के कड़े प्रशिक्षण के बाद लंदन में जाने-माने नृत्य स्कूल में प्रवेश के साथ उनका सपना सच हो गया. इसके बाद सिंह को आर्थिक परेशानियों से पार पाना था. सिंह ने बताया, ‘मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे चंदा दिया. आपकी दयालुता की वजह से मैं अपना मकसद और सपना पूरा कर पा रहा हूं.’
कमल ने 3 लाख रुपए डोनेट करने के लिए ऋतिक रोशन को भी धन्यवाद कहा.
ऐसे जुटाया ऑनलाइन पैसा
इसके बारे में बताते हुए कमल ने फंडरेजिंग प्लैटफॉर्म केटो पर लिखा- ‘चार साल पहले, मैंने बैले के बारे में सुना था. मेरे पिता एक ई-रिक्शा ड्राइवर हैं और मैंने लोकल सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. मैं हमेशा से चाहता था लेकिन मेरे पास डांस क्लास अटेंड करने के लिए पैसे नहीं थे’. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि किस तरह वे दिल्ली के एक डांस क्लास में पहुंचे और यहां पर उन्हें बैले के बारे में पता चला, जिसके बाद वो इंग्लैंड के एक बैले डांस स्कूल में जाना चाहते थे. उन्हें यहां से 1 साल की ट्रनिंग का ऑफर भी आया लेकिन इसके लिए उन्हें 25 लाख रुपए चाहिए थे. जिसके बाद उन्होंने केटो से की 17 लाख रुपए जमा किए और उन्होंने अपने पोस्ट में 3 लाख रुपए डोनेट करने के लिए ऋतिक रोशन को भी धन्यवाद कहा है. कमल ने ऋतिक रोशन को इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी शेयर कर शुक्रिया कहा है.
ये भी पढ़ें: पढ़े दर्दनाक कहानी:खदानों में काम मांगनेवाली नाबालिग लड़कियों को बनाया जा रहा था हवस का शिकार….
कमल दिल्ली के विकास पुरी का रहने वाला है. कमल का सपना है बैले डांसर बनने का. इसके लिए वो इंग्लैंड के ‘द इंग्लिश बैले स्कूल ऑफ लंदन’ ज्वाइन कर लिया है. कोरोना काल में भी वह कड़ी मेहनत कर रहा है.