‘मत छेड़ बलम मेरी..’ हरियाणवी गाने में धमकाती दिखीं Sapna Choudhary, देखें वीडियो

 

Sapna Choudhary: सपना चौधरी का एक गाना सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साल 2020 में ही इस गाने को लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि सपना चौधरी ने ही इस गाने को अपनी आवाज दी है। गाने में सपना चौधरी धमकी भरे अंदाज में गाना गाती हैं औऱ कहती हैं- ‘मत छेड़ बलम मेरी चूनर नै.. ।’ सपना चौधरी गाने में एक महिला का किरदार निभाती दिख रही हैं जो कि रोजमर्रा के काम करती है, तभी उसका पति आकर उसे छेड़ता है। सपना चौधरी गाने में घागरा चोली आउटफिट पहने दिख रही हैं।

सपना चौधरी के साथ इस गाने को गगन हरियाणवी ने गाया है। गाने में सपना के साथ यशपाल एक्टिंग करते और डांस करते दिख रहे हैं। लिरिक्स सुनील मलिक ने लिखे हैं औऱ कंपोजिशन बालराज नैयन की है। सपना के फैंस इस गाने को देख कर कह रहे हैं ‘बहुत अच्छा और प्यारा गाना बनाया है भाई।’ तो किसी ने कहा- ऐसे गाने हमारी संस्कृति को जिंदा रखते हैं। एक ने कहा- सपना जी हमें आप पर बहुत गर्व है।

मत छेड़ बलम मेरी.. हरियाणवी गाने में धमकाती दिखीं Sapna Choudhary, देखें वीडियो

एक यूजर ने लिखा- देसी क्वीन माय सपना चौधरी, आपका स्वागत है। आप हर गाने में बेहद खूबसूरत लगती हो। इन कमेंट्स में कई ऐसे कमेंट्स भी थे जिसमें सपना चौधरी को बधाइयां दी जा रही थीं। एक फैन ने कहा- सपना जी आपको बहुत बहुत मुबारकबाद आप मां बन गई हैं। तो किसी ने कहा-सपना चौधरी- लकी गर्ल। तो कोई बोला- सपना दीदी अपना खयाल रखो औऱ ऐसे ही मनोरंजन करती रहो।’

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी शादी की भनक किसी को भी नहीं लगने दी थी। सपना चौधरी ने वीर साहू से शादी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपना ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा क्योंकि उनके पति वीर साहू के परिवार में किसी की मौत हो गई थी। ऐसे में सपना औऱ उनके पति सिंपल सी शादी चाहते थे। बताया जा रहा है कि सपना औऱ वीर साहू की शादी जनवरी 2020 में हुई थी।

गंदी बात फेम नारायणी शास्त्री ने ब्रिटिश नागरिक से की है शादी,एक्टर गौरव चोपड़ा से भी जुड़ा नाम

Source link