अमरनाथ यात्रा के लिए रांची से पहुंचे श्रद्धालु

 


जम्मू
कोरोना वायरस संकट के बीच भले ही अमरनाथ यात्रा पर संशय बना हुआ है, लेकिन देशभर के भक्तों की बाबा बर्फानी के प्रति आस्था चरम पर है। शनिवार को आधार शिविर भगवती नगर में रांची, झारखंड से पहुंचे श्रदालुओं के एक दल ने भोलेनाथ के जमकर जयघोष लगाए। बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे इस दल के सदस्यों ने कहा कि वे भोले के दरबार में हाजिरी देकर देश में कोविड त्रासदी के जल्द खत्म होने के लिए प्रार्थना करेंगे।

रांची से दल के साथ आए दीपक चौधरी 11वीं बार बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लखनपुर में स्क्रीनिंग हुई है जिसके बाद उन्हें आगे भेजा गया। हर साल डेढ़ सौ के करीब दल आता था, लेकिन इस बार कोविड संकट के चलते छह ही सदस्य पहुंचे हैं। इसी तरह चौथी बार भोले के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे विनोद सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा जल्द शुरू हो जाएगी और उन्हें बाबा के पास जाने का मौका मिलेगा।

राज कुमार सिंह ने कहा कि अभी उनका पंजीकरण नहीं हुआ है और उन्हें 19 को स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा गया है। पहली बार दर्शन के लिए पहुंचे शंकर ने कहा कि देश विदेश में कोरोना संकट है। लेकिन बाबा बर्फानी सब कुछ जल्द ठीक कर देंगे। देश जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा। इसी तरह अमित कुमार और मनोज कुमार जायसवाल ने कहा कि देश में अनलॉक-2 जारी है और लगभग सबकुछ खोल दिया गया है।

ऐसे में यात्रा को भी शुरू किया जाना चाहिए। दल के सदस्यों ने बताया कि वह गत शुक्रवार को जम्मू पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सरकारी स्तर पर ठहरने के लिए जगह नहीं मिल पाई है। आधार शिविर भगवती नगर में उन्हें भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया है। इससे उन्हें बस स्टैंड पर एक होटल में रहना पड़ रहा है। इस बीच आधार शिविर में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। आधार शिविर और आसपास के क्षेत्र में गहनता से जांच करवाई जा रही हैं।

उज्जैन: महाकाल मंदिर में दूसरे राज्यों के लोगों के प्रवेश पर रोक, मध्यप्रदेश के श्रद्धालु ही कर पाएंगे दर्शन