गंगा दशमी पर ओमकारेश्वर ना आए श्रद्धालु एसडीएम ममता खेड़े ने दिए सख्त निर्देश

०-मंगलसिह ठाकुर की रिपोर्ट

ओमकारेश्वर कल 1 जून को ओमकारेश्वर में गंगा दशमी का त्यौहार मनाने संबंधी भ्रांतियां दूर करते हुए एसडीएम ममता खेड़े ने मांधाता थाना परिसर में तहसीलदार उदय मंडलोई एवं थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार की उपस्थिति एवं पत्रकारों के साथ बैठक में बताया कि आगामी आदेश तक अभी धारा 144 लागू है अतः सार्वजनिक स्थानों पर 4 से अधिक व्यक्ति समूह बनाकर खड़े नहीं रह सकते।


यह भी जाने-Supreme Court तय करेगा तलाकशुदा बेटी फ्रीडम फाइटर पिता की फैमिली पेंशन में हकदार होगी या नही


मां नर्मदा स्नान एवं ओम्कारेश्वर ममलेश्वर मंदिर मैं दर्शन प्रतिबंधित है ओंकारेश्वर के नागरिकों से भी अपील की है कि वह घाट पर एकत्रित ना हो घर पर ही रहकर पूजन पूजन कर गंगा दशमी त्योहार मना कर प्रशासन को सहयोग प्रदान कर गंभीर बीमारी के समय अपने स्वास्थ्य की और अपनी जान की परवाह करते हुए प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।धारा 144 का पालन करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोठी से ही वापस कर दिया जाएगा कोठी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर में प्रवेश करने से रोका जा सके।