देवर-भाभी के थे प्रेम संबंध महिला ने शादी के लिए रखी शर्त तो युवक ने कर दिया ये कांड…

फाइल फोटो

बिहार। बीते 4 जुलाई को बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा मोहल्ला में हुई युवक की चाकू लगने से मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया। दरअसल पत्नी ने ही देवर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी व भाई को गिरफ्तार कर लिया।

[adsforwp id=”57344″]

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 4 जुलाई को सूचना मिली की उक्त मोहल्ला निवासी मो.मुजफ्फर इमाम की चाकू लगने से मौत हो गई। पत्नी हेना प्रवीण के बयान पर केस दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने बताया था कि खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए।अचानक रात में पति उठे और बताया कि चाकू लग गया है।

इसके बाद वह किचन की ओर भागे और गिर गए। इसके बाद परिजन को सूचना दी। सभी उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।जब पुलिस ने पत्नी के सीडीआर निकाला तो घटना के दिन सबसे अधिक बार एक ही नंबर पर कॉल किया गया।

जिसके बाद पुलिस ने पत्नी व मृतक के भाई मुस्तफा अंसारी से पूछताछ की। दोनों का बयान अलग था जिससे पुलिस को शक हुई। कड़ाई से पूछने पर मुस्तफा ने स्वीकार किया कि उसने ही भाई की हत्या की थी। उसका भाभी से अवैध संबंध था।

वह भाभी से शादी करना चाहता था। भाभी ने शर्त रखी कि अगर शादी करनी है तो पहले भाई को बीच से हटा दो। बता दें कि मो.मुजफ्फर इमाम की शादी 9 साल पहले गिरियक थाना के बकरा निवासी हेना प्रवीण से हुई थी।सभी भाई अलग-अलग रहता था। भाई के बक्से की दुकान थी।

उसका भाई के घर आना- जाना लगा रहता था। इसी बीच भाभी से नजदीकी बढ़ गई। पिछले तीन साल से दोनों में प्रेम संबंध था। घटना के दिन उसने पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप एक चाकू खरीदी। इसके बाद भाभी के साथ मिलकर योजना बनाई।

[adsforwp id=”57344″]

योजना के अनुसार भाभी ने घर का दरवाजा खुला रखा और सारी लाईट बंद कर दी। इसके बाद वह घर में घुसा और भाई के सीने में चाकू घोंप कर फरार हो गया। आरोपी पत्नी ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया।

एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ लिए फेरे, वजह जानकर हो जायेगे हैरान…