०-धेर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट
खरगोन जिले के 25 किलोमीटर पर ऊन थाना क्षैत्र के ग्राम रायबिड़पुरा के देवबैडी के पास खेत से लौट रहै किसान व बैल कि मौत हो गई घटना के मुताबिक कल तेज हवा ओर बारीश होने के कारण लाईन का तार टुट कर नाले मे गिर गया था बैलगाड़ी निकालने के दौरान बैलो ओर किसान को कंरट लगा जिससे मौके पर किसान व बैलो कि मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार किसान आलौक कल रविवार 3:30 बजे अपने खेत से ही अपनी माँ ओर पडोस कि एक महीला के साथ खेत से घर लौट रहै थे तब ही देवबैडी के पास नाले मे तार टुट कर गिर गया था
लेकिन किसान को तार दिखाई नही दिया ओर किसान ने बैलगाड़ी नाले मे उतार दी इसके बाद बैलो को कंरट का झटका लगा जिससे बैलगाड़ी मे बैठी किसान कि माँ व महीला मजदूर बैलगाड़ी से उतर कर दुर खडी हो गई इसके बाद किसान ने बैलो को हाथ लगा दिया जिससे किसान व बैलो कि मौके पर मौत हो गई उसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया ओर बिजली विभाग पर पुराने तार ना बदले एव लापरवाही का आरोप लगाया।
शिक्षक जिन्होने अपना जीवन योग के लिए समर्पित कर दिया