एक अबोध मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बर्बता पूर्ण घिनोना कृत्य किये जाने की घटना पिछले गुरुवार को सामने आई जिसमें अभी भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर है अब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर स्कैच जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर की छह साल की मासूम बच्ची से दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी हुई है। मेडिकल रिपोर्ट चौंकाने वाली है। डॉक्टरों के अनुसार, प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गया है। चोटें इतनी हैं कि सर्जरी करना मुश्किल है। शनिवार को सफल ऑपरेशन कर बच्ची के शरीर से आंत निकालकर मल-मूत्र के लिए दूसरा रास्ता बना दिया गया है। फिलहाल बच्ची की हालत बेहद नाजुक है। उधर, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में बाइक सवार युवक ने खेल रही मासूम बच्ची को अगवा किया। कुछ घंटों बाद यह बच्ची एक खेत में मिली। मेडिकल जांच में उससे रेप की पुष्टि हुई। बच्ची फिलहाल मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है। इससे पहले बच्ची का प्राथमिक इलाज हापुड़ के जिला अस्पताल में हुआ। वहां की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें हैं। पीठ पर भी कई चोट हैं। संभवत: खेत में जमीन पर रगड़ने से ऐसा हुआ।
मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची होश में आ गई है, लेकिन वह बेहद घबराई हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि हमने मल-मूत्र के लिए अलग से पाइप लगाया है। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि चोटें कितनी हैं, यह कहना इसलिए मुश्किल है क्योंकि उनकी संख्या बेहद ज्यादा है। ऐसा लगता है, जैसे आरोपी ने किसी वस्तु का भी प्रयोग किया हो।
पुलिस का कहना है कि बच्ची की हालत की वजह से वो अभी उसका बयान दर्ज नहीं कर पाई है. हापुड़ के पुलिस चीफ संजीव सुमन ने कहा, ‘हमें जल्द मामले में गिरफ्तारी होने की उम्मीद है. इसके लिए छह से ज्यादा पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.’ इस मामले को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टियां विरोध कर रही हैं. गिरफ्तारी न होने के खिलाफ दोनों पार्टियां सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय के ऑफिस के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में असुरक्षा के वातावरण के चलते जनता डरी और सहमी- अखिलेश यादव