Crime News:जंगल मे ले जाकर युवति के साथ किया दुष्कर्म

०- धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट


टाण्डा बरुड:-crime news टाण्डा बरुड थाना क्षैत्र अन्तर्गत ग्राम सिनखेडी मे नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया ग्राम ग्राम मालीपुरा सिनखेडी मे रहने वाले 25 वर्षीय युवक आरोपी कुंदन पिता सुखलाल भीलाला ने ग्राम मे रहने वाली नाबालिग युवति से पहाडी क्षैत्र पर ले जाकर दुष्कर्म किया युवति ने 19/5/2020 को बरुड थाने मे आकर FIR दर्ज की।

युवति के बयान के मुताबिक युवती अपनी बहन के साथ घर के आंगन मे सो रही थी तभी अचानक आरोपी कुंदन रात्री 1:30 बजे आया ओर मुह दबाकर पहाडी क्षैत्र के जंगल मे जबरन ले गया ओर बोला कि मे तेरे से शादी करुगा मना करने पर युवती से जबरजस्ती दुष्कर्म किया।ओर दिन भर जंगल मे रखा ओर किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी दी 18/5/2020 को रात्री 8 बजे आरोपी युवक पीडित युवती को अपने मामा मलु पिता कदन रावत के घर के बाहार छोड कर भाग गया पीडिता के बयान के मुताबिक उक्त घटना के बाद बरुड थाना द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 93/2020 धारा 363,366,a 376,(3)376(2)(n) 506 भादवी 3/4,5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पजीबद्ध किया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी D.S.P पिन्टु बघेल द्वारा टिम का गंठन किया गया टिम मे,ज्योतिसिंग,सतीष सोलंकी,राजेश पाटिल,लखन मेहर,कवीता साहनी,अरुणपालसिंग कुशवाह कि टिम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया ओर आरोपी से पुछताछ कि पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया ओर आरोपी को जेल भेज दिया गया …