Crime:विवाद में चिमटा मारने से तिलमिलाया पति, बड़ी बेरहमी से पत्नी की कर दी हत्या

 

आगरा।मिली जानकारी के अनुसार, बल्केश्वर के लाल मस्जिद इलाके की निवासी सुजाता (30) की शादी 6 साल पहले आरोपी पति अवधेश के साथ हुई. अवधेश फलों का ठेला लगाता है. दोनों के ढाई साल का बेटा है. 

किसी बात पर हुए विवाद में पत्नी के चिमटा मारने से पति इतना क्रोधित हो गया कि उसने अपनी बीवी की बेरहमी से हत्या कर डाली. सुबह पड़ोसियों के शक पर पुलिस घर पहुंची तो आरोपी घबरा गया. मौके से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार यह घटना सात अगस्त की देर रात हुई. उस समय सुजाता और अवधेश के बीच किसी बात पर विवाद हुआ. सुजाता ने पास रखा चिमटा पति के सिर पर मार दिया. पति को इस बात पर बेहद गुस्सा आ गया. उसने सुजाता का गला दबाना शुरू कर दिया और तब तक नहीं छोड़ा जबतक सुजाता की मौत न हो गई.

[adsforwp id=”57344″]

स्थानीय लोगों के अनुसार, अवधेश के घर में कुछ हुआ था. रात को घर से झगड़े की आवाज आ रही थी. सुबह काफी समय तक गेट नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अवधेश घबरा गया. पुलिस ने कमरे से उसकी पत्नी का शव कब्जे में ले लिया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

मामा ने साथ जाने इंकार करने पर भांजी की नहर में फेंक कर हत्या कर दी