CRAIME NEWS: पत्नी छोड़कर मायके चली गई, ड्रायवर पति ने लगाई फांसी

०-मनीष गुप्ता की रिपोर्ट
खंडवा। पत्नी विवाद के चलते पति को छोड़कर मायके चली गई इसका गम पति बर्दाश्त नहीं  कर पाया और उसने आतघाती कदम उठा लिया। 4 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी ने इंदौर में रहने के लिए पति पर दबाव बनाया, तनाव में आकर पति ने उठाया घातक कदम, अलग रहने की बात पर हुए विवाद में पत्नी के मायके चले जाने से आहत टैक्सी ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। घटना रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र खण्डवा की है।
एएसआई रमेश मोरे ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर अमित पिता नारायण नीलकंठ (28) निवासी रामनगर की लॉकडाउन के दौरान चार महीने पहले शादी हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद से ही अमित की पत्नी इंदौर में रहने की जिद कर रही थी। जबकि मृतक अमित खंडवा में परिवार के साथ रहना चाहता था।पत्नी की बात नहीं मानी तो वह नाराज होकर मायके चली गई।
इसी बात से अमित तनाव में आ गया था। बुधवार सुबह 6 बजे उसकी मां व पिता की नींद खुली।जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बेटा साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ दिखा। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में पारिवारिक विवाद व पत्नी का घर छोड़कर चले जाना आत्महत्या का कारण सामने आ रहा है। गुरुवार को परिजन के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।