Coronavirus in India: 24 घंटे में 702 लोगों की मौत; 55,839 नए मामले

 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के मामलों पाए जाने की रफ्तार के जांच के सापेक्ष कम हो रही है. बुधवार से गुरुवार तक 24 घंटे की समयावधि में देश में 50,000 से ज्यादा मामले पाए गए. हालांकि मृतकों की संख्या अब भी 500 से ज्यादा प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर रही है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों और डिस्चार्ज किये जाने वालों की संख्या भी रोजाना 60,000 से ज्यादा है.

बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक के दौरान देश में 55,839 नये मामले सामने आए और 702 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 79, 415 लोग ठीक हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MOHFW) ने कहा कि मृतकों में 70 फीसदी लोग किसी अन्य रोग से ग्रसित थे. कहा गया कि मंत्रालय अपने आंकड़ों का मिलान ICMR से कर रहा है.

इसके साथ ही ICMR ने जानकारी दी कि बुधवार को लोगों की जांच हुई जिसके बाद अब तक कुल सैंपलिंग की संख्या हो चुकी है. MOHFW ने बताया कि देश में फिलहाल एक्टिव केस-7,15,812 , डिस्चार्ज या ठीक हो चुके -68,74,518 और मृतकों की 1,16,616संख्या है. बताया गया कि 9.29% केस एक्टिव, 89.20 फीसदी केस डिस्चार्ज या ठीक हो चुके हैं वहीं 1.51 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में कोरोना के कुल 77,06,946 मामले पुष्ट पाए गए हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस के 647 नए मामले, दो की मौतइसके साथ ही झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस के 647 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुल मामले बढ़कर 98,061 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 851 पहुंच गयी है. राज्य में 91,004 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 6,106 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े- इंदौर : रोडशो में कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन,भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2360 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,67,639 हो गई है. राज्य में बुधवार को 399 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1453 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में छह संक्रमित की मौत भी हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,67,639 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 1,40,216 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 25,795 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 1628 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 39,674 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में 530 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में 499 नए मामले सामने आए, 23 मरीजों की मौत
पंजाब में कोविड-19 के 23 और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मृतकों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 4,060 हो गयी. वहीं प्रदेश में संक्रमण के 499 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,088 हो गयी.

बठिंडा और लुधियाना में चार-चार मरीजों की मौत हो गयी जबकि पटियाला और अमृतसर में तीन-तीन, जालंधर में दो और फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोहाली तथा संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. जालंधर में संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं जबकि मोहाली और अमृतसर में 53-53 तथा लुधियाना में 47 मामले सामने आए. राज्य में अभी 4,808 लोगों का इलाज चल रहा है.

coronavirus in india

राज्य में 562 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. राज्य में अब तक 1,20,220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 31 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 121 ऑक्सीजन पर हैं. राज्य में जांच के लिए अब तक कुल 23,85,846 नमूने एकत्र किए गए हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बुधवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से 180 लोगों की मौत हो गई , जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 42,633 हो गई.

उपचार के बाद दिन में 23,371 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,15,679 हो गई. राज्य में 1,58,852 मरीजों का संक्रमण का उपचार चल रहा है.

बंगाल में कोरोना वायरस के 4069 नये मामले, 64 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 4069 नये मामले सामने आने के साथ ही, कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,126 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में दी गई. इसने कहा कि 64 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 6244 हो गई है. संक्रमण से 3596 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने की दर 87.45 फीसदी हो गई.

राज्य में फिलहाल संक्रमण का उपचार करा रहे लोगों की संख्या 35,579 है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार से कोविड-19 के 43,592 नमूनों की जांच की गई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,019 पहुंच गई जबकि इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गयी है .

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच तथा भोजपुर, पूर्णिया एवं सुपौल जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1019 हो गयी.

हरियाणा में कोविड-19 के 1193 नये मामले, 14 और लोगों की मौत
हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस के 1193 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 53 हजार 367 हो गई है, जबकि 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1674 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 14 मौतों में से तीन हिसार में, दो-दो व्यक्ति की मौत गुड़गांव, पंचकूला और यमुनानगर में तथा एक-एक व्यक्ति की मौत चरखी दादरी, फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर और पानीपत जिलों में हुई है.

जिन जिलों में मामलों में वृद्धि हुई है उनमें गुड़गांव (304), फरीदाबाद (187) और हिसार (104) शामिल हैं. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,187 है जबकि ठीक होने की दर 92.27 फीसदी है.

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 47 लोगों की मौत हो गई और इस प्रकार संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,128 हो गई,वहीं संक्रमण के 3,686 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 3.4 लाख के पार चले गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले की गई 59,064 जांचों में 3,686 नए मामले सामने आए.

सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 47 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 6,128 हो गई. गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को और 29 सितंबर को, शहर में 48 लोगों की मौत हुई, जो कि 16 जुलाई के बाद से एक दिन में हुई मौत की सबसे अधिक संख्या है. दिल्ली में 16 जुलाई को 58 लोगों की मौत हुई थी.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1118 नए मामले, 17 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,63,296 पहुंच गयी.

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,828 हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,63,296 संक्रमितों में से अब तक 1,48,082 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,386 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 1,222 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 14 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 1,788 पहुंच गया जबकि 1,810 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,78,933 हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,57,960 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके और उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 624 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 624 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,582 हो गए. संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,402 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 624 नए मामलों में से 228 मामले जम्मू से और 396 मामले कश्मीर घाटी से हैं.

श्रीनगर जिले से सर्वाधिक 176 नए मामले और जम्मू जिले से 112 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित क्षेत्र में 8,088 मामले उपचाराधीन हैं वहीं 80,092 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24घंटे में जम्मू क्षेत्र में एक और कश्मीर घाटी में चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 505 नये मामले सामने आने के बाद पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 59,106 हो गया जबकि इस महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गयी. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 140 ताजा मामले देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49, पौडी गढ़वाल में 47, चमोली में 39 और हरिद्वार में 37 नए मामले सामने आए.

बुधवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14 और मरीजों की मौत हो गयी. महामारी से अब तक प्रदेश में 960 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 770 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 52,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,085 है. कोविड-19 के 429 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

गुजरात में कोविड-19 के 1,137 नए मामले सामने आए, नौ की मौत
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,137 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,62,985 पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नौ मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,663 पहुंच गई है.

विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि 1,180 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,45,107 पहुंच गई है. फिलहाल राज्य में 14,215 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर 89.03 प्रतिशत हो गई है. उसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 52,986 नमूनों का परीक्षण किया गया था. कुल 55,32,522 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,746 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 7,93,299 तक पहुंच गई. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 4,739 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,54,415 हो गई है.

बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 27 और मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 6,508 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 32,376 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमित होने की दर भी घटकर 10.91 प्रतिशत हो गई है.

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 41 और मरीजों की मौत
त्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड—19 से संक्रमित 41 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,755 हो गयी है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 17 सितम्बर से उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. राज्य में इस वक्त 29,364 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड—19 से ठीक होने की दर 92.17 प्रतिशत हो गयी है. मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 47 हजार 12 नमूनों की जांच की गयी थी.

Source link