देश में कोरोना केस 82 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 45231 नए मरीज, 496 की मौत

 

Coronavirus Outbreak in India Latest Updates: देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 82 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 231नए मरीज बढ़े और 496 मरीजों की मौत हुई. अब तक कोरोना से 82 लाख 29 हजार 322 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 22 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 75 लाख 42 हजार 905 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5 लाख 62 हजार 455 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, यानी ये एक्टिव केस हैं.

दो महीनों के डेटा का एनालिसिस करें तो सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में संक्रमण की रफ्तार, मौतें और रिकवरी तीनों में गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर में 71.61% संक्रमण के मामले कम हुए हैं, जबकि मौतों में 70.57% की कमी आई है. इसी तरह रिकवरी के मामलों में 20.63% की गिरावट दर्ज हुई है. केरल और दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले महीने केरल में संक्रमितों के आंकड़ों में 112% की बढ़ोतरी हुई है. 1 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्या 2 लाख 4 हजार 242 थी जो 31 अक्टूबर को बढ़कर 4 लाख 33 हजार 106 हो गई.

कोरोना वैक्सीन:देश में 30 से अधिक वैक्सीन ट्रायल स्टेज में, विशेषज्ञों ने PM मोदी को बताया

 प्रमुख राज्यों का हाल:->>महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 5369 नए मरीज मिले. अब तक 15 लाख 14 हजार 79 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 25 हजार 109 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा राज्य में 44 हजार 24 हो गया है.

>>दिल्ली में रविवार को 5,664 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 51 कोरोना पेशंट्स की मौत हुई है. 4159 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से 3,92,370 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक कोरोना की चपेट में आने से 6,562 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब भी 34,173 ऐक्टिव केस हैं.

>>बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 777 लोग संक्रमित पाए गए. 1195 लोग रिकवर हुए और 7 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 17 हजार 541 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 7437 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 9 हजार 6 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1097 हो गई है.

>>उत्तर प्रदेश में रविवार को 1969 नए केस मिले. 2388 लोग रिकवर हुए और 26 संक्रमितों की मौत हो गई. अब तक 4 लाख 83 हजार 832 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें 4 लाख 53 हजार 458 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अभी 23 हजार 323 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा. संक्रमण के चलते अब तक 7 हजार 51 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.63 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 3 करोड़ 34 लाख 79 हजार 314 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक 11.99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं.

ब्रिटेन में दूसरा लॉकडाउन शनिवार को लगाया गया है, जो 2 दिसंबर तक लागू रहेगा। हालांकि, रविवार को मंत्री माइकल गोव ने कहा है कि इसे बढ़ाया जा सकता है. अमेरिका में शनिवार को एक लाख 233 मामले सामने आए. उसने भारत को पीछे छोड़ दिया, जहां सितंबर में एक दिन में 97 हजार 894 मामले सामने आए थे.

कोरोना वैक्सीन विरोधी अभियान के कारण लोग कर सकते हैं टीके से इंकार: रिसर्च

Source link