छत्तीसगढ़। अभी पूरा देश कोरोनाकाल में महामारी COVID-19 Epidemic) से बचाव से जूझ रहा हैं तो दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है. इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के ऊपर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस इकाई के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिए सिंधिया को लेकर विवादित ट्वीट किया गया है, जिसमें कांग्रेस ने उन्हें ‘लोकतंत्र का गद्दार’ करार दिया है.
[adsforwp id=”57344″]
कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट को लेकर सियासी बवाल मचने के आसार हैं. मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Madhya Pradesh Assembly Bypolls) की पृष्ठभूमि में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट कर सिंधिया के ऊपर हमला बोला है.
निशाने पर ‘महाराज’
सुहागिन का श्रंगार है- कंगन, झुमका, बिंदिया
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 30, 2020
लोकतंत्र का गद्दार है- ज्योतिरादित्य सिंधिया#लोकतंत्र_पर_कलंक_BJP
"सिंधिया" नहीं "संघिया" कहो#लोकतंत्र_पर_कलंक_BJP
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 30, 2020
मध्यप्रदेश में उपचुनाव पर नजर
कोरोनाकाल में जबकि राजनीतिक दलों के लिए आम जनता के बीच में जाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया बयानबाजी या आरोप-प्रत्यारोप के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आया है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट किए जा रहे हैं.आज सुबह भी इस टि्वटर हैंडल से मध्य प्रदेश में दोबारा कांग्रेस सरकार के गठन की संभावना जताते हुए ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया कि कमलनाथ (Kamalnath) दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़े- सिंधिया के भाजपा में आने से राजमाता की इच्छापुरी हुई:उमा भारती