०-विनोद गौर की रिपोर्ट
पुनासा / गत रविवार को मूंदी में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा के दौरान मृत किसान जीवन सिंह के परिजनों को विधायक सचिन बिरला, कांग्रेस पर्यवेक्षक पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और कांग्रेस पर्यवेक्षक रघु परमार द्वारा प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई। कांग्रेस दल ने मृतक जीवन सिंह के गृह ग्राम उटावद पहुंचकर जीवन सिंह के पुत्रों मुकेश,राजू और पुत्री गजराबाई को एक लाख रुपए की मदद की और संवेदना व्यक्त की।
विधायक बिरला ने कहा कि मूंदी में भाजपा की चुनावी सभा के दौरान घटी यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। भाजपा की चलती सभा में एक गरीब कृषक की मौत हो जाती है। किंतु भाजपा के नेताओं ने किसान की मौत की परवाह नहीं करते हुए भाषणबाजी करना जारी रखा। पूर्व विधायक पटेल ने कहा कि यह एक हृदय विदारक घटना है।
यह घटना भाजपा नेताओं की संवेदनहीनता का परिचायक है।इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। कांग्रेस पर्यवेक्षक परमार ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि चलती सभा में किसान की मृत्यु हो जाने के बाद भी भाजपा की सभा जारी रही और किसान को बजाय अस्पताल पहुंचाने के भाजपा नेता भाषण बाजी करते रहे।
मृतक जीवन सिंह के पुत्र मुकेश ने बताया कि सभा के दौरान पीने के पानी व्यवस्था नहीं थी और पूरी खाने के बाद पानी नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शी ग्राम उटावद निवासी उदयसिंह ने बताया कि भाजपा की सभा के दौरान जीवन सिंह की मृत्यु हो गई थी, मैंने ही जीवन सिंह के ऊपर कपड़ा डाला किंतु इतना होने के बावजूद भाजपा की सभा चलती रही और भाजपा नेता भाषण बाजी करते रहे।